नई दिल्ली। जवाहर लाल नेहरू यूनिवर्सिटी में फीस बढ़ोतरी का विवाद अब राष्ट्रपति तक पहुंच चुका है।

जेएनयू के छात्र सोमवार को राष्ट्रपति भवन के लिए मार्च निकाल रहे हैं। वहीं रास्ते में ही पुलिस और छात्रों

के बीच झड़प हो गई और पुलिस ने लाठीचार्ज कर दिया। मार्च जेएनयू से शुरू हुआ था।

 

छात्र राष्ट्रपति से अपील करना चाहते थे कि उनकी बढ़ी हुई फीस वापस ली जाए। छात्र राष्ट्रपति भवन जाकर

राम नाथ कोविंद से मिलना चाहते हैं। बता दें कि एक ओर, जेएनयू स्टूडेंट्स यूनियन ऐलान कर चुकी है कि

अगर फीस नहीं घटाई गई तो वे पढ़ाई के बाद अब परीक्षा का भी बहिष्कार करेंगे।

 

दूसरी ओर, आम स्टूडेंट्स इस मसले की वजह से परेशान और उलझे हुए हैं। उनसे जेएनयू प्रशासन कह चुका है

कि विद्यार्थी एग्जाम के बहिष्कार की अपील को ना सुनें।

 

वहीं प्रशासन का कहना है कि एग्जाम की डेट को आगे नहीं किया जाएगा और जो एग्जाम नहीं देगा, वो फेल हो सकता

है या उसका नाम जेएनयू से कट सकता है। एचआरडी मिनिस्ट्री ने यह दिक्कत और बढ़ा दी है क्योंकि इस मसले पर

उसकी हाई लेवल कमिटी की रिपोर्ट आने के बावजूद उसने इसे जारी नहीं किया है।

 

Chhattisgarh से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर Like करें, Twitter पर Follow करें और Youtube  पर हमें subscribe करें। एक ही क्लिक में पढ़ें  The Rural Press की सारी खबरें।