भोपाल। भाजपा में शामिल होने के बाद ज्योतिरादित्य सिंधिया पहली बार भोपाल पहुंचे। गाड़ी की छत पर बैठकर कार्यकर्ताओं का अभिवादन स्वीकार किया। एयरपोर्ट पर बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता और सिंधिया समर्थक उनके स्वागत के लिए मौजूद हैं। समर्थक अपने साथ ज्योतिरादित्य के पिता माधवराव सिंधिया की तस्वीरें भी लाए। उनके स्वागत के लिए भाजपा कार्यकर्ताओं ने पूरे शहर में बड़े-बड़े होर्डिंग लगाए हैं।


भाजपा कार्यालय को सजाया गया है। सिंधिया एयरपोर्ट से शहर में रोड शो शुरू कर दिया है। वे अरेरा कॉलोनी स्थित भाजपा कार्यालय दीनदयाल परिसर पहुंचकर राजमाता विजयाराजे सिंधिया, कुशाभाऊ ठाकरे और पंडित दीनदयाल उपाध्याय की प्रतिमा पर माल्यार्पण करने के बाद कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे।

इसी बीच, सीएम हाउस के पास पॉलिटेक्निक चौराहे पर सिंधिया के स्वागत में लगे पोस्टरों पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने काला रंग डाल दिया और उन्हें फाड़ भी दिया। बताया जा रहा है कि सिंधिया का यह पोस्टर सीएम कमलनाथ के पोस्टर के ऊपर लगाया गया था। राज्यपाल लालजी टंडन के भी दोपहर तक लखनऊ से भोपाल लौटने की सूचना है।

Chhattisgarh से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें 

Facebook पर Like करें, Twitter परFollow करें  और Youtube  पर हमें subscribe करें।