तीसरी लहर में कहर बरपा सकती है कप्पा वेरिएंट! ऐसे करें खुद का बचाव
तीसरी लहर में कहर बरपा सकती है कप्पा वेरिएंट! ऐसे करें खुद का बचाव

नई दिल्ली। देशभर में कोरोना वायरस की हालत विस्फ़ोर्ट होता जा रहा है। वायरस के नए-नए वेरिएंट्स सामने आते ही जा रहे है। विशेषज्ञों ने तीसरी लहर के लिए अलर्ट भी जारी कर दिया है। साथ कयास लगया जा रहा है कि कोरोना के नए रूप कप्पा वेरिएंट तीसरी लहार में कहर बरपा सकती है।

बता दें भारत में अप्रैल-मई के दौरान कोरोना के डेल्टा वेरिएंट ने कोहराम मचाकर रख दिया था। फिर लोगों और सरकार की मदद से धीरे-धीरे इसे कंट्रोल किया गया। मामले अब ज़रूर कम हुए हैं, लेकिन कोरोना के नए रूपों ने एक्सपर्ट्स और लोगों की चिंता बढ़ा दी है।

डेल्टा के बाद डेल्टा प्लस, लेम्बडा और अब कप्पा वेरिएंट के कुछ मामले भारत में भी देखे जा रहे हैं। गौरतलब है कि राजस्थान में कोरोना वायरस के कप्पा वेरिएंट से संक्रमित 11 मरीज़ मिले हैं। राज्य के चिकित्सा मंत्री ने बताया कि जीनोम अनुक्रमण के बाद इन मामलों की पुष्टि हुई है। चिकित्सा मंत्री ने बताया कि हालांकि कप्पा वेरिएंट, डेल्टा वेरिएंट के मुकाबले कम घातक है।

कोरोना वायरस के नए कप्पा वेरिएंट के लक्षण

कप्पा के लक्षण भी बाकी सभी वेरिएंट लक्षणों जैसे ही हैं। इसमें बुखार, लंबे समय तक खांसी होना, सिर दर्द, शरीर में दर्द, मुंह का सूखना, सुगंध और स्वाद का महसूस न होना आदि शामिल हैं। कई मामलों में शुरुआत में शरीर पर चकत्ते भी देखने को मिले हैं। इसके अलावा आंखों और नाक से पानी आना भी लक्षण के तौर पर देखा गया है।

ऐसे करें कप्पा वेरिएंट बचाव

  • घर से बाहर निकलते वक्त डबल मास्क लगाएं।
  • घर से बाहर होने पर सैनिटाइज़र का इस्तेमाल करते रहें।
  • ज़रूरी हो तभी घर से निकलें।
  • घर से बाहर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना न भूलें।
  • हाथों को करीब 20 सेकेंड के लिए दिन में कई बार अच्छे से धोएं।
  • बाहर से लाए हुए सामान को डिसइंफेक्ट ज़रूर करें।
  • बाहर से आने के बाद नहाएं।
  • घर की ऐसी सतह जो कई बार इस्तेमाल होती है, उसे डिसइंफेक्ट करें।
  • डिस्पोज़ेबल मास्क को एक बार इस्तेमाल के बाद ही डस्टबिन में फेंक दें।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे फेसबुक, ट्विटरटेलीग्राम और वॉट्सएप पर

Trusted by https://ethereumcode.net