टीआरपी डेस्क। छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव इलाके में सोमनी थाना इलाके से बीती रात एक 16 साल के बच्चे का अपहरण कर लिया गया। दरअसल, यह घटना उड़ता पंजाब नाम के ढाबे में हुई। बताया जा रहा है कि जिस वक्त नाबालिग ढाबे में मौजूद था, उस वक्त कुछ लोग एसयूवी में आए और बच्चे को उठाकर साथ ले गए।

जानकारी के मुताबिक जिस बच्चे का बदमाशों ने अपहरण किया है, वह उड़ता पंजाब ढाबे के संचालक बलजीत सिंह सेठिया का बेटा है. इस घटना के बाद काफी देर तक ढाबे में अफरा-तफरी का माहौल था। फौरन घटना की जानकारी पुलिस को दी गई।

देर रात आया फोन

जानकारी के मुताबिक इस मामले में 50 लाख रुपए की फिरौती की बात सामने आ रही है। बीती रात अपहरणकर्ताओं ने बच्चे की मां को फोन किया। किडनैपर ने फोन पर कहा कि भैया (बच्चे के पिता) का फोन नहीं लग रहा है, इसलिए आपको कॉल किया भाभी जी, 50 लाख रुपयों का बंदोबस्त करें और बच्चे को ले जाएं।

सट्‌टे और शराब के लेने से जुड़ा है मामला

पुलिस मामले में सीधे तौर पर कुछ भी कहने से बच रही है। कई तरह के एंगल से मामले की जांच की जा रही है। ढाबा संचालक के शराब और सट्‌टे के कारोबार से जुड़े होने जैसी बातें सामने आईं हैं। पुलिस को शक है कि इससे जुड़े बड़े लेन-देन में गड़बड़ी की वजह से बदले की भावना से बच्चे को किडनैप किया गया हो। घटना में इस्तेमाल एसयूवी महासमुंद के नंबर की थी। महासमुंद के एक बडे़ शराब माफिया से भी इस केस के तार जुड़ रहे हैं। भिलाई के सट्‌टा माफियाओं पर भी पुलिस की नजर है।

Chhattisgarh से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर Like करें, Twitter पर Follow करें और Youtube  पर हमें subscribe करें। एक ही क्लिक में पढ़ें  The Rural Press की सारी खबरें।