TRP डेस्क : 2022 के 5 राज्यों के चुनावों की तारीख की घोषणा के साथ ही सभी राजनीतिक पार्टियों ने चुनाव से जूड़े फैसले लेना शुरु कर दिया है। इसमें सबसे बड़ा फैसला है पार्टी की ओर से प्रत्याशी का नाम तय करना। और एक एक करके सभी पार्टियों ने अपने प्रत्याशियों के नाम घोषित करना शुरु भी कर दिया है। गुरुवार को कांग्रेस की ओर से उत्तर प्रदेश के चुनाव के लिए 125 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की गई जिसके बाद से एक नाम पूरे देश में सुर्खियों में छाया हुआ है। यह नाम है हस्तिनापुर विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस की प्रत्याशी अर्चना गौतम का।

अर्चना गौतम पेशे से मॉडल और अभिनेत्री हैं और उन्होंने कई बॉलीवुड फिल्मों में काम किया है। नवंबर 2021 में उन्होंने कांग्रेस का हाथ थामकर राजनीति की जमीन पर अपने पैर रखे। पार्टी में शामिल होने दो महीनों के अंदर ही कांग्रेस ने उन्हें उत्तरप्रदेश की हस्तिनापुर विधान सभा सीट से कांग्रेस का प्रत्याशी घोषित कर दिया। अभिनेत्री और मॉडल अर्चना गौतम का कहना है कि यदि वे चुनाव जीत जाती हैं, तो उनका मुख्य ध्यान विकास कार्यों और पर्यटन को बढ़ावा देने पर रहेगा।

दरअसल राजनीति में आने के पहले अर्चना गौतम मिस बिकिनी इंडिया 2018 का खिताब जीत चुकी हैं। इसलिए उनके नाम की घोषणा के बाद से ही सोशल मीडिया पर उनकी बिकिनी वाली तस्वीरें वायरल होने लगी थीं जिसके कारण देश भर में वे सुर्खियों में छाई हुई हैं। जिसके बाद उन्हें काफी ट्रोल भी किया गया जिसके जवाब में अर्चना ने कहा कि “मेरे राजनीतिक कैरियर को मीडिया कैरियर में किये गए कामों से ना जोड़ें। उन्होंने अपने बिकनी की तस्वीरों के बारे में कहा “मैंने मिस बिकिनी 2018 में भारत का प्रतिनिधित्व किया। मैं मिस उत्तर प्रदेश 2014 और मिस कॉस्मो वर्ल्ड 2018 भी थी। मैं लोगों से अनुरोध करती हूं कि मेरे पेशे को मेरे राजनीतिक कैरियर के साथ मीडिया कैरियर से ना मिलाएं।

पत्रकारिता में बनाना चाहती थीं करियर

हस्तिनापुर विधान सभा सीट से कांग्रेस की प्रत्याशी अर्चना गौतम कभी पत्रकारिता में करियर बनाना चाहती थीं उन्होंने अपना ग्रेजुएशन भी IIMT से पत्रकारिता में ही किया। लेकिन समय के साथ वे मॉडलिंग और एक्टिंग की दुनिया में आ गईं और देश में बिकिनी गर्ल के रुप में अपनी पहचान बनाई। बता दें अर्चना का जन्म 1 सितंबर 1995 में हुआ था। अर्चना गौतम मूल रूप से यूपी के मेरठ की रहने वाली हैं और फिलहाल मॉडलिंग और एक्टिंग करियर को पूरा करने के लिए मुंबई में रहती हैं।

कर चुकी हैं कई फिल्मों में अभिनय

अर्चना गौतम साल 2014 में मिस यूपी रह चुकी हैं, इसके साथ ही उन्होंने कई बॉलीवुड फिल्मों में अभिनय भी किया है। अर्चना गौतम ने 2015 में फ़िल्म ग्रेट ग्रैंड मस्ती में अभिनय से अपने करियर की शुरुआत की। और इसके बाद अर्चना हसीना पार्कर, बारात कंपनी, जंक्शन वाराणसी जैसी फिल्मों में अपनी अदाकारी के जलवे बिखेर चुकी हैं। अर्चना ने तमिल फिल्मों में भी काम किया है। वहीं साल 2018 में अर्चना गौतम ने मिस बिकिनी इंडिया 2018 का खिताब भी अपने नाम किया था।

No photo description available.

छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल ने दिलाई थी कांग्रेस की सदस्यता

अर्चना गौतम ने नवंबर 2021 में कांग्रेस की सदस्यता ली थी। 27 नवंबर 2021 को छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल उत्तर प्रदेश के दौरे पर थे। इस दौरान उन्होंने लखनऊ में आदाकारा अर्चना गौतम को काग्रेस की सदस्यता दिलाई थी।

कांग्रेस में शामिल हुई अभिनेत्री अर्चना गौतम | Actress Archana Gautam joins  Congress | कांग्रेस में शामिल हुई अभिनेत्री अर्चना गौतम

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटरयूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्रामकू और वॉट्सएप, पर