रायपुर/दुर्ग बिलासपुर/ जगदलपुर। छत्तीसगढ़ में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में अंतिम चरण के लिए मतदान जारी है।  बस्तर के अंदरुरनी क्षेत्रों में मतदाताओं की लंबी कतारें लगी हुई हैं। नक्सल प्रभावित बस्तर से लेकर सरगुजा संभाग के ग्रामीण इलाकों में मतदाताओं के बीच खासा उत्साह नजर आ रहा है। मतदान केंद्रों में महिलाएं बड़ी तादाद में वोट देने पहुंच रही हैं।

अंतिम चरण में 27 जिलों के 53 विकासखंडों के 4 हजार 2 सौ 89 पंचायतों में चुनाव हो रहा है। इसमें 53 लाख 68 हजार 875 मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे। इनमें 26 लाख 93 हजार 144 महिला मतदाता, 26 लाख 75 हजार 696 पुरूष मतदाता एवं तृतीय लिंग के 35 मतदाता शामिल हैं।

तीसरे चरण के मतदान के लिए प्रदेश भर में कुल 10 हजार 805 मतदान केन्द्र बनाए गए हैं। इनमें तीन हजार 132 मतदान केन्द्र संवेदनशील और एक हजार 069 अतिसंवेदनशील हैं।

अंतिम चरण में कुल 39 हजार 251 पंचायत प्रतिनिधि चुने जाएंगे। इनमें वार्ड पंच के 33 हजार 986, सरपंच के 4 हजार 82, जनपद पंचायत सदस्य के 1 हजार 82 और जिला पंचायत सदस्य के 1 सौ 43 पद शामिल हैं। इन पदों के लिए कुल 1 लाख 8 हजार 1 सौ 12 उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे हैं। वहीं तीसरे चरण में 24 हजार 9 सौ 62 पदों पर पंचायत प्रतिनिधि निर्विरोध चुने जा चुके हैं।

Chhattisgarh से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें 

Facebook पर Like करें, Twitter पर Follow करें  और Youtube  पर हमें subscribe करें।