67th National Film Awards: मनोज वर्मा की 'भूलन द मेज' बेस्ट छत्तीसगढ़ी, 'छिछोरे' को बेस्ट हिंदी फिल्म का पुरस्कार
image source : google

टीआरपी डेस्क। सोमवार को 67वें नेशनल फिल्म अवॉर्ड्स (67th National Film Awards) की घोषणा की गई। इस दौरान 2019 में रिलीज हुई फिल्मों को सम्मानित किया गया। केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने प्रेस कांफ्रेंस के जरिए फिल्म पुरस्कारों की घोषणा की। जिसमें मनोज वर्मा की ‘भूलन द मेज’ को बेस्ट छत्तीसगढ़ी फिल्म का अवॉर्ड मिला।

वहीं सुशांत सिंह राजपूत, श्रद्धा कपूर स्टारर ‘छिछोरे’ को बेस्ट हिंदी फिल्म चुना गया। साथ ही कंगना रनोट को मणिकर्णिका और पंगा के लिए बेस्ट एक्ट्रेस का अवॉर्ड मिला। हालांकि यह उनके करियर का चौथा नेशनल अवॉर्ड है। इसके अलावा सिक्किम को ‘मोस्ट फिल्म फ्रेंडली स्टेट अवॉर्ड’ मिला।

पिछले साल कोरोना महामारी के चलते इस बार यह अवॉर्ड्स देरी से घोषित की गई। बता दें, यह अवॉर्ड्स केंद्र सरकार के सूचना और प्रसारण मंत्रालय के अंतर्गत आने वाले फिल्म फेस्टिवल निदेशालय द्वारा दिए जाते हैं। साथ ही यह पुरस्कार पारंपरिक रूप से राष्ट्रपति के हाथों से वितरित किए जाते हैं।

यह हैं बेस्ट फिल्म व एक्टर, एक्ट्रेस

बेस्ट हिंदी फिल्म- ‘छिछोरे’
सोहिनी चट्टोपाध्याय को बेस्ट फिल्म क्रिटिक्स का अवॉर्ड
बेस्ट एनीमेशन फिल्म ‘राधा’
बेस्ट मराठी फिल्म- ‘BARDO’
बेस्ट पंजाबी फिल्म- ‘रब दा रेडियो 2’
बेस्ट हरियाणवी फिल्म- ‘छोरी छोरों से कम नहीं’

बेस्ट प्लेबैक सिंगर- ‘केशरी’ के लिए बी प्राक को अवॉर्ड

कंगना रनौत को मिला बेस्ट एक्ट्रेस का अवॉर्ड – ‘मणीकर्निका’ और ‘पंगा’ के लिए

मनोज बाजपेयी को मिला बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड – फिल्म ‘भोंसले’ के लिए।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे फेसबुक, ट्विटरटेलीग्राम और वॉट्सएप पर…