रायपुर। छत्तीसगढ़ सरकार ने निलंबित आईपीएस अधिकारी मुकेश गुप्ता के आधिपत्य वाले ट्रस्ट द्वारा संचालित एमजीएम आई हॉस्पिटल रायपुर को प्रदेश के सरकारी अधिकारी

कर्मचारियों और उनके आश्रित सदस्यों के उपचार के लिए प्रदान की गई मान्यता खत्म कर दी है।

चिकित्सा शिक्षा विभाग ने इस संबंध में सभी विभाग प्रमुखों, संभागीय कमिश्नरों व जिला कलेक्टरों को निर्देश जारी कर दिए हैं।

आदेश के मुताबिक एमजीएम आई हॉस्पिटल रायपुर को प्रदेश के शासकीय सेवकों व उनके आश्रित सदस्यों के उपचार के लिए 30 मई 2019 को मान्यता की स्वीकृति प्रदान की गई थी, राज्य शासन ने

संदर्भित ज्ञापन के सरल क्रमांक 61 पर उल्लेखित एमजीएम आई हॉस्पिटल जयपुर का नाम विलोपित करते हुए प्रदेश के शासकीय सेवकों व उनके आश्रितों के उपचार के लिए प्रदान की

गई मान्यता को समाप्त किया है।  सरकारी कर्मियों को अब यहां इलाज कराने पर छूट अथवा लाभ की पात्रता नहीं होगी।

बता दें कि MGM अस्पताल में बड़े पैमाने पर सुनियोजित आर्थिक घोटला सामने आया है। बताया जाता है कि यह ट्रस्ट इलाज की आड़ में ब्लैकमनी को वाइट मनी में

तब्दील करने में जुटा था, तभी से सरकारी एजेंसियां इस मनी लॉन्ड्रिंग सेंटर की जांच में जुटी थी।

Chhattisgarh से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें 

Facebook पर Like करें, Twitter पर Folloकरें  और Youtube  पर हमें subscribe करें।