रायपुर सहित अन्य क्षेत्रों में गरज-चमक के साथ हल्की बारिश की सम्भवना
Image Source : Google

टीआरपी डेस्क। बुधवार को राजधानी रायपुर सहित प्रदेश के अन्य क्षेत्रों में हल्की बारिश के साथ दिन भर बादल छाए रहे। इसके साथ ही तापमान में चार डिग्री सेल्सियस से अधिक की गिरावट होने से उमस व गर्मी से राहत भी मिली। वहीं देर शाम राजधानी में हल्‍की बूंदाबांदी हुई। इससे लोगों ने गर्मी और उमस से राहत की सांस ली। वहीं मौसम में आए बदलाव से मौसमी बीमारियों का भी खतरा बना हुआ है। अस्‍पतालों में सर्दी जुकाम, बुखार के मरीज भी पहुंच रहे हैं।

यह भी पढ़े: प्रदेश में मौसम की बेरुखी से फसलों पर मंडराने लगा संकट, 18 जिलों में औसत से कम हुई बारिश

मौसम विभाग का कहना है कि अब प्रदेश में एक बार फिर से मानसूनी तंत्र सक्रिय हो रहा है। इससे बारिश के आसार बढ़े है और अब प्रदेश भर में व्यापक बारिश होने की संभावना है। बुधवार को रायपुर का अधिकतम तापमान 30.9 डिग्री सेल्सियस व न्यूनतम तापमान 24.0 डिग्री सेल्सियस रहा।

यह भी पढ़े: मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़ समेत इन राज्यों में तेज बारिश की संभावना, मौसम विभाग ने यहां जारी किया येलो अलर्ट

मौसम विज्ञानी एचपी चंद्रा ने बताया कि एक चक्रीय चक्रवाती घेरा पूर्वी उत्तर प्रदेश के उपर 3.1 किमी ऊंचाई तक स्थित है। बंगाल की खाड़ी व उसके आसपास निम्न दबाव का क्षेत्र भी बन रहा है। उन्होंने बताया कि 22 जुलाई गुरुवार को रायपुर सहित प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों में हल्की बारिश होने के आसार है या गरज चमक के साथ छींटे पड़ने की संभावना है। प्रदेश भर में भारी बारिश का क्षेत्र मध्य छत्तीसगढ़ रहने की संभावना है।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे फेसबुक, ट्विटरटेलीग्राम और वॉट्सएप पर