ब्रेकिंग: छत्तीसगढ़ में कोविड से मौत का औसत राष्ट्रीय औसत से ज्यादा, देश में मौतों का औसत 117 तो छत्तीसगढ़ 138 पहुंचा आंकड़ा
ब्रेकिंग: छत्तीसगढ़ में कोविड से मौत का औसत राष्ट्रीय औसत से ज्यादा, देश में मौतों का औसत 117 तो छत्तीसगढ़ 138 पहुंचा आंकड़ा

नई दिल्ली/रायपुर। देश में कोरोना के बढ़ते मामलों ने एक बार फिर से चिंता बढ़ा दी है। पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 18,711 नए मामले सामने आए हैं। लगातार दूसरे दिन कोरोना के मामले 18 हजार से अधिक आए हैं। इससे पहले शुक्रवार को एक दिन में 18765 मामले सामने आए थे। महाराष्ट्र में लगातार दूसरे दिन 24 घंटे में 10 हजार से अधिक मामले सामने आए।

छत्तीसगढ़ में 290 नए कोरोना संक्रमित

छत्तीसगढ़ में शनिवार को 290 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले। स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी मेडिकल बुलेटिन के अनुसार बीते 24 घंटे में 257 मरीज स्वस्थ हुए हैं। वहीं दूसरी ओर 1 मरीजों की उपचार के दौरान मौत हो गई। प्रदेश में अब तक 3588 कोरोना संक्रमित मरीज की मौत हो चुकी है।

आज 290 नए संक्रमित मरीजों की पुष्टि होने के बाद कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 3 लाख 14 हजार 098 संक्रमित हो गई है। वहीं ​अब तक 3 लाख 7 हजार 522 मरीज स्वस्थ हुए हैं। नए मरीज मिलने और डिस्चार्ज होने के बाद अब सक्रिय मरीजों की संख्या 2721 हो गई है।

274 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज़ों की आज पहचान हुई व 217 मरीज़ स्वस्थ होने के उपरांत डिस्चार्ज/रिकवर्ड हुए। राज्य में स्वस्थ होने के उपरांत डिस्चार्ज/रिकवर्ड हुए मरीज़ों की संख्या 3,07,138 है।

जिलेवार मरीजों की संख्या

दुर्ग- 33, राजनांदगांव- 33, बालोद- 03, बेमेतरा- 08, कवर्धा- 06, रायपुर- 98, धमतरी- 10, बलौदाबाजार- 12, महासमुंद- 04, गरियाबंद- 01बिलासपुर- 16, रायगढ़- 03, कोरबा- 09, जांजगीर- 03, मुंगेली- 01, गौरेला-पेंड्रा-मरवाही- 00, सरगुजा- 09, कोरिया- 09, सूरजपुर- 06, बलरामपुर- 04, जशपुर- 06, बस्तर- 07, कोंडागांव- 01, दंतेवाड़ा- 05, सुकमा- 00, कांकेर- 01, नारायणपुर- 01, बीजापुर- 01

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे फेसबुक, ट्विटरटेलीग्राम और वॉट्सएप पर…