टीआरपी डेस्क। समाजवादी पार्टी के संरक्षक मुलायम सिंह यादव ( Mulayam Singh Yadav ) की तबियत अब ठीक है। मगर वे अपनी ही पार्टी का प्रचार उत्तर प्रदेश ( Uttar Pradesh By-Poll ) में नहीं करेंगे। आपको बता दें कि गुरुग्राम के मेदांता हॉस्पिटल ( Medanta Hospital )में मुलायम सिंह यादव का उपचार चल रहा है।

ऐसी जानकारी मिली है कि वे आज शनिवार को डिस्चार्ज होंगे। कोरोना संक्रमण के चलते पिछले दिनों मुलायम सिंह यादव मेदांता में एडमिट हुए थे। हालांकि डिस्चार्ज होने के बाद भी वह अभी लखनऊ नहीं लौटेंगे। जानकारी के अनुसार मुलायम सिंह ( Mulayam Singh Yadav ) अपने दिल्ली स्थित आवास पर ही अभी 15 दिन तक आराम करेंगे।

15 दिन तक दिल्ली में रहने से ही साफ हो गया है कि मुलायम सिंह यादव उत्तर प्रदेश विधानसभा में 7 सीटों पर हो रहे उपचुनाव में अपनी पार्टी के प्रत्याशियों का प्रचार नहीं कर पाएंगे। समाजवादी पार्टी ने उन्हें स्टार प्रचारकों की सूची में रखा था।

Chhattisgarh से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर Like करें, Twitter पर Follow करें और Youtube  पर हमें subscribe करें। एक ही क्लिक में पढ़ें  The Rural Press की सारी खबरें।