वैक्सीन नहीं तो छात्रवृत्ति नहीं! छत्तीसगढ़ जकात फाउंडेशन ने लिया अहम फैसला

रायपुर। छत्तीसगढ़ जकात फाउंडेशन की तरफ से जो समाज के बच्चों को स्कॉलरशिप प्रदान की जाती है इस साल ऐसे बच्चे जिनके माता-पिता या जो 18 वर्ष के ऊपर है उन सभी के लिए वैक्सीन को अनिवार्य किया गया है। कोई भी स्टूडेंट्स के माता पिता यह जो 18 वर्ष के ऊपर के छात्र हैं अगर वह वेक्सी नेशन की सर्टिफिकेट जमा नहीं करेंगे तो इस साल उन्हें छत्तीसगढ़ जकात फाउंडेशन की तरफ से मिलने वाली स्कॉलरशिप प्रदान नहीं दी जाएगी।

बता दें कि पिछले साल प्रदेश के 600 से अधिक बच्चों को 3500000 रुपए की स्कॉलरशिप प्रदान की गई थी। कक्षा छठवीं के ऊपर से और पीएचडी के स्टूडेंट्स तक को इस छात्रवृत्ति का लाभ दिया गया था। देश एवं प्रदेश में कोरोना प्रकोप को देखते हुए यह ऐतिहासिक निर्णय लिया गया है। इसी के साथ ही छत्तीसगढ़ जकात फाउंडेशन की तरफ से पूरे प्रदेश में वैक्सीन टीकाकरण में कार्य मे संपूर्ण भागीदारी निभाई जा रही है।

इसी कड़ी में रायपुर भिलाई दुर्ग बिलासपुर कोरबा अंबिकापुर और रायगढ़ इन तमाम जगहों में समाज के बीच लोगों को वैक्सीनेशन के लिए जागरूक किया जा रहा है। बता दें कि समाज के बड़े बुजुर्गों ने इस मुहिम में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया है। लगभग 80 से 85% लोगों ने अपनी पहली डोज़ ले ली है।

शुक्रवार को आयोजित बैठक में रायपुर के प्रभारी सैयद इनामुल्लाह इरफान बुखारी, अकरम सिद्दीकी चार्टर्ड अकाउंटेंट, भिलाई से मोहम्मद इमरान खान, दुर्ग से जनाब फज़ल फारुकी, डॉक्टर आदिल, बिलासपुर से मोहम्मद सलमान आरिश कुरैशी, रायगढ़ से अख्तर अली, कोरबा से इमरान खान, अंबिकापुर से आफताब आलम चार्टर्ड अकाउंटेंट, सलीम अंसारी इन्हें प्रभारी बनाया गया है। इस बैठक में प्रमुख रूप से इरफान बुखारी अकरम सिद्दीकी सैयद इनामुल्लाह सैयद अकील मोहम्मद ताहिर प्रमुख रूप से उपस्थित थे।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे फेसबुक, ट्विटरटेलीग्राम और वॉट्सएप पर