काम की खबर: अब ट्रेन में बेफिक्र होकर सोएं, स्टेशन आने पर आपको जगा देगा रेलवे, जानें क्या है वेक-अप कॉल प्लान
काम की खबर: अब ट्रेन में बेफिक्र होकर सोएं, स्टेशन आने पर आपको जगा देगा रेलवे, जानें क्या है वेक-अप कॉल प्लान

टीआरपी न्यूज डेस्क। Railway destination alert: इंडियन रेलवे ने ट्रेन में रात के समय सफर करने वाले यात्रियों के लिए डेस्टिनेशन स्टेशन आने से वेकअप कॉल-डेस्टिनेशन अलर्ट सुविधा शुरू कर दी है।

रेलवे की नई सेवा डेस्टिनेशनल स्टेशन से पहले यात्री को फोन कर उठा दिया जाएगा। इसके लिए आपको 139 पर फोन कर वेकअप कॉल-डेस्टिनेशन अलर्ट सुविधा अपने पीएनआर पर एक्टिवेट करवानी होगी।

139 पर डॉयल कर सर्विस एक्टिव कराएं प्लान

इस सर्विस का लाभ रेलवे के IVR पर फोन कर भी उठाया जा सकता है। इसके लिए अपने फोन से 139 पर फोन करें, अपनी भाषा का चुनाव करें, उसके बाद 7 डायल करें। उसके बाद 2 डायल करें जिससे डेस्टिनेशन अलर्ट की सुविधा मिलती है। उसके बाद PNR नंबर डायर करना होगा फिर 1 दबाकर इस प्रॉसेस को कंफर्म करना है जिसके बाद यह सर्विस एक्टिव हो जाएगी।

वेक-अप कॉल जगा देगा आपको

रेलवे ने अपनी इस सुविधा को वेक-अप कॉल का नाम दिया है, इसके तहत आपका फोन तब तक बजेगा जब तक आप फोन रिसीव नहीं कर लेते हैं। इस सेवा को एक्टिवेट करने पर स्टेशन आने से पहले मोबाइल की घंटी बजेगी। यह घंटी तब-तक बजती रहेगी, जब तक आप फोन रिसीव नहीं करेंगे। फोन रिसीव होने पर यात्री को सूचित किया जाएगा कि स्टेशन आने वाला है।

पेड है रेलवे की यह सेवा

बता दें कि रेलवे की यह सेवा पेड है। SMS करने पर 3 रुपया प्रति एसएमएस लगता है। अगर कॉल के जरिए डेस्टिनेशन अलर्ट चाहते हैं तो प्रति 60 सेकेंड के कॉल के लिए मेट्रो शहरों का चार्ज 1.20 रुपए और अन्य शहरों के लिए 2 रुपए प्रति मिनट है।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे फेसबुक, ट्विटरटेलीग्राम और वॉट्सएप पर