ओमिक्रॉन वैरिएंट LIVE: फ्रांस में 8 संदिग्ध , कनाडा में 2 मरीज मिलने की पुष्टि

नई दिल्ली। कोरोना के ओमिक्रॉन वैरिएंट ने दुनियाभर को चिंता में डाल दिया है। फ्रांस में ओमिक्रॉन के 8 संदिग्ध मरीज मिले। कनाडा में नाइजीरिया से लौटे दो लोगों में ओमिक्रॉन वैरिएंट की पुष्टि हुई है। वहीं, कनाडा में ओमिक्रॉन के दो मामले सामने आए हैं।

फ्रांसीसी हेल्थ मिनिस्ट्री ने रविवार रात को बताया कि कुछ यात्री पिछले 14 दिनों में अफ्रीका की ट्रिप से लौटे हैं, उन्हीं में से 8 लोगों के ओमिक्रॉन संक्रमण की आशंका है। इन सभी मरीजों में मिले कोरोना वायरस की स्क्रीनिंग में अल्फा, बीटा, गामा और डेल्टा वैरिएंट्स के म्यूटेशंस नहीं मिले हैं, अब सीक्वेंसिंग के जरिए आगे की जानकारी जुटाई जाएगी। फ्रांस ने सात अफ्रीकी देशों से फ्लाइट्स पहले ही बैन की हुई है।

कनाडा में मिले दो ओमिक्रॉन संक्रमित मरीज, नाइजीरिया से लौटे थे दोनों


कनाडा में कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन के पहले दो मामले सामने आए हैं। कनाडा सरकार ने इस बात की जानकारी देते हुए कहा कि ऑन्टारियो में ओमिक्रॉन वैरिएंट के दो कंफर्म केस मिले हैं। यह दोनों ही केस नाइजीरिया से लौटे दो लोगों में मिले हैं। चीफ मेडिकल ऑफिसर ऑफ हेल्थ ने बताया कि ओटावा पब्लिक हेल्थ इस मामले की जांच कर रहा है और दोनों मरीज आइसोलेशन में हैं।

नीदरलैंड्स में 13 लोगों में ओमिक्रॉन वैरिएंट की पुष्टि

साउथ अफ्रीका में कोरोना का नया वैरिएंट ओमिक्रॉन मिलने के बाद दुनिया अलर्ट पर है। इस मामले में नीदरलैंड्स के लिए रविवार को एक गंभीर परेशानी की बात सामने आई। यहां शुक्रवार को 61 लोगों को पॉजिटिव पाया गया था। इनमें से 13 में ओमिक्रॉन वैरिएंट मिला है।