नई दिल्ली : लखीमपुर खीरी मामले में संसद में विवाद लगातार बढ़ता जा रहा है। गृह राज्य मंत्री अजय कुमार मिश्रा के इस्तीफे की मांग को लेकर विपक्ष के नए दाँवपेंच हर रोज देखने को मिल रहे हैं। मिश्रा के इस्तीफ़े की मांग को लेकर आज राहुल गांधी के साथ सभी विपक्षी दल के सांसदों ने संसद परिसर के गांधी प्रतिमा से विजय चौक तक मार्च निकाला।

मार्च के दौरान सांसदों सरकार और गृह राज्य मंत्री अजय कुमार मिश्रा ने जमकर नारेबाजी की। विपक्ष ने इस मामले में संसद से सड़क तक की लड़ाई का मन बना लिया है। जिससे सकरार पर चौतरफा दबाव बनाया जा सके।

इस दौरान राहुल गांधी ने कहा कि “हमने बार-बार कहा है कि एक मंत्री के बेटे ने किसानों को जीप के नीचे कुचला है, रिपोर्ट आई है कि ये एक साजिश है, प्रधानमंत्री उस मंत्री के बारे में कुछ नहीं करते हैं। हम इस व्यक्ति को जेल में डाल कर दिखाएंगे, छोड़ेंगे नहीं।”

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटरयूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्रामकू और वॉट्सएप, पर