लॉकडाउन में दुकानदारों से उगाही करने वाले फर्जी तहसीलदार और आर आई को पुलिस ने किया गिरफ्तार
लॉकडाउन में दुकानदारों से उगाही करने वाले फर्जी तहसीलदार और आर आई को पुलिस ने किया गिरफ्तार

जगदलपुर। लॉक डाउन के दौरान समय पर दुकान बंद नहीं करने का आरोप लगाकर दुकानदारों का चालान काटने वाले फर्जी तहसीलदार और राजस्व निरीक्षक को पुलिस ने पकड़ लिया। इनके पास से फर्जी चालान और दुकानदारों से वसूली गई रकम भी बरामद की गई है।

पुलिस को सूचना मिली थी कि जगदलपुर एवं आसपास के इलाकों में कुछ व्यक्ति अपने आप को तहसीलदार और राजस्व अधिकारी बताकर लाॅकडाऊन में निर्धारित समय सीमा में दुकान बंद नहीं होने की बात कहते हुए दुकानदारोें पर फर्जी तरीके से चालान काटकर रुपए पैसे की उगाही कर रहे हैं। इस पर तहसीलदार के लिखित आवेदन पर आरोपी के विरुद्ध विभिन्न धाराओं के तहत अपराध पंजीबद्ध कर आरोपियों की तलाश शुरू की गई।

फर्जी अधिकारियों से फर्जी चालान जब्त

पुलिस ने जाँच के दौरान इस मामले के संदेही जीत एवं मो. शाहबाज खान को घेराबंदी कर पकड़ा। दोनों की तलाशी लेने पर 16 फर्जी चालान की प्रति मिली, जिनमें 5 प्रतियों में दुकानदारों पर कार्यवाही का विवरण लिखा हुआ था। इसके अलावा 5,000 रुपए नगद, 2 मोबाइल बरामद किया गया।

तहसीलदार का फर्जी परिचय भी पत्र बरामद

आरोपी जीत रक्षित के पास 1 परिचय पत्र, जिसमें जीत रक्षित को तहसीलदार के जगदलपुर में पदस्थ होने का उल्लेखित है, पूछताछ में आरोपियों ने अपना जुर्म स्वीकार कर लिया और बताया कि उन्होंने सेमरा, आड़ावाल, नियानार एवं जगदलपुर शहर में दुकानदारों को समय पर दुकान बंद नहीं किया गया है की धमकी देकर रुपयों की उगाही की। दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे फेसबुक, ट्विटरटेलीग्राम और वॉट्सएप पर

Trusted by https://ethereumcode.net