रायपुर। (IPS promotion) पुलिस मुख्यालय में दर्जनभर आईपीएस अफसरों की प्रमोशन की तैयारी चल रही है। गृहमंत्रालय में जल्द ही इस पर फैसला लिया जा सकता है।

जानकारी के अनुसार गृह विभाग ने दुर्ग आईजी विवेकानंद सिन्हा समेत करीब दर्जनभर आईपीएस अफसरों के प्रमोशन के लिए कवायद शुरू कर दी है। इनमें एक एडीजी, पांच आईजी और पांच डीआईजी के पद पर प्रमोशन होने हैं।

आईपीएस विवेकानंद सिन्हा के बाद 2003 बैच के आरपी साय,पी. सुंदरराज, ओपी पाल, रतनलाल डांगी और एससी द्विवेदी हैं। ये सभी आईजी बनेंगे। हालांकि आईजी की कमी के मद्देनजर सुंदरराज और डांगी बस्तर व सरगुजा संभाल रहे हैं।

प्रमोशन के बाद रामगोपाल गर्ग, जितेंद्र मीणा, दीपक झा, अभिषेक शांडिल्य, डीके गर्ग और बालाजी राव सोमावार डीआईजी बनेंगे, इनमें गर्ग और शांडिल्य डेपुटेशन पर सीबीआई में हैं।

Chhattisgarh से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर Like करें, Twitter पर Follow करें और Youtube  पर हमें subscribe करें। एक ही क्लिक में पढ़ें  The Rural Press की सारी खबरें।