महंगी शराब
रायपुर में इस ब्रांड की महंगी शराब खपाने की थी तैयारी

रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में शराब का अवैध कारोबार धड़ल्ले से फल-फूल रहा है. प्रदेश में नियमों को ताक पर रखकर अवैध तरीके से महंगी शराब खपाई जा रही है. हालांकि पुलिस भी लगातार अभियान चलाकर शराब माफियाओं का भंडाफोड़ कर रही है.

इसी कड़ी में आज रायपुर पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने सरस्वती थाना क्षेत्रान्तर्गत कोटा कालोनी से एक आरोपी रमेश कुमार वाधवानी को 14 पेटी अलग-अलग ब्रांड के शराब के साथ गिरफ्तार किया है.

आरोपी के पास से बरामद की गई इस ब्रांड की शराब

रायपुर में आरोपी के कब्जे से 14 पेटी अलग-अलग ब्रांड की शराब बरामद की गई, जिनमें 100 पाईपर 05 , रॉयल चैलेंज 54 , मैक्डावेल नंबर 1-40 , रॉयल स्टेग 69 , ब्लैक लेबल 01 , एंटीक्युटी ब्लू 01 , ब्लेण्डर प्राईड 07 , ब्लैक एण्ड व्हाईट 04 , ब्लैक डॉग 01 , चिवास रीगल 01 के कुल 183 नग बाटल अंग्रेजी शराब 137 लीटर 250 मिली लीटर कीमती 1,63,030 को जब्त किया गया है.

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे फेसबुक, ट्विटरटेलीग्राम और वॉट्सएप पर