दुर्ग : जिले के अण्डा थाना पुलिस ने भेड़ बकरी चोरी के मामले में कार्यवाही करते हुए ‘खरगोश’ को गिरफ्तार किया। दरअसल आरोपी का उपनाम खरगोश है और वास्तविक नाम भगवान दास जोशी है। खरगोश के साथ दो और आरोपी भी पुलिस के हत्थे चढ़े हैं। आरोपियों ने दुर्ग और कबीरधाम जिले में बकरी चोरी की करने की बात स्वीकार ली है। पुलिस ने चोरों के पास से 32 भेड़ – बकरी और चोरी की वारदात में प्रयुक्त स्कॉर्पियो वाहन को भी कब्जे में ले लिया है।

दरअसल अण्डा थाना में एक शिकायत दर्ज हुई थी जिसमे कहा गया था कि थाना क्षेत्र के निकुम गाँव से 17 और 18 जनवरी की दरमियानी रात 13 भेड़ और एक बकरी चोरी करके अज्ञात चोर फरार हो गए थे। रिपोर्ट के बाद पुलिस ने मामले की जाँच शुरु की। जाँच में पतासाजी के अलावा पुलिस ने CCTV फूटेज भी खंगाले। इसी दौरान पुलिस को मुखबिर से जानकारी मिली कि भिलाई नगर रेलवे स्टेशन के समीप रहने वाला ‘खरगोश’ अन्य साथियों के साथ मिलकर बकरियों को बेचने के लिए ग्राहक खोज रहा है। पुलिस ने घेर कर तीनों आरोपियों को गिरफ्त में लेकर पूछताछ शुरु की जिसमें उन्होंने पहले कहा कि ये हमारी खुद की बकरियाँ हैं। लेकिन कड़ाई से पूछताछ करने पर आरोपियों ने बकरी चोरी की बात स्वीकार ली।

1000 से ज्यादा बकरियाँ खा चुका खरगोश

बकरी चुराने के आरोप में गिरफ्तार आरोपियों में भगवान दास जोशी उर्फ खरगोश, अरुण कुमार और मोहम्मद इशाक के नाम शामिल हैं। आरोपियों ने पूछताछ के दौरान स्वीकार किया कि वे इस घटना के अलावा कबीरधाम जिले के पिपरिया, भसानी कला सहित दुर्ग जिले के पाटन क्षेत्र में भी ऐसी घटना को अंजाम दे चुके हैं। आरोपियों ने यह बात भी स्वीकार की है कि वो लोग पिछले 2 साल से भी अधिक समय से भेड़ बकरी चोरी की घटना को अंजाम देते आ रहे हैं और वो लोग हर रोज बकरा पार्टी करते हैं। वो अब अब तक एक हजार से ज्यादा बकरे खा चुके हैं और हजारों की संख्या में बकरियाँ चोरी करके बेच भी चुके हैं।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटरयूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्रामकू और वॉट्सएप, पर