जगदलपुर। कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए केंद्र सरकार ने पूरे देश में लॉकडाउन 3 मई तक बढ़ा दिया है। इस दौरान ग्रामीणों को राहत देकर उनकी मदद की जा रही है। इस मुश्किल दौर में भी नक्सली अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे हैं। दंतेवाड़ा के कई गांवों से शिकायत मिल रही है कि नक्सली ग्रामीणों को मिली राहत सामग्री लूट कर ले जा रहे हैं। विशेषकर दंतेवाड़ा के अरनपुर, बारसूर और कटेकल्याण इलाके से लगातार ग्रामीण के राशन लूट की सूचना आ रही है।

Chhattisgarh से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर Like करें, Twitter पर Follow करें और Youtube पर हमें subscribe करें।

पुलिस अधीक्षक अभिषेक पल्लव ने कहा कि ऐसी शिकायत और सूचनाएं पुलिस के पास पहुंच रही हैं। जानकारी के अनुसार लॉकडाउन में नक्सलियों को खाने के लाले पड़ गए हैं। उनके कैंपों में राशन की कमी हो गई है। हाट-बाजार के साथ हॉस्टल, आंगनबाड़ी व स्कूल बंद हैं।

आधा राशन और परिवार 500 रुपए जमा करने का फरमान

यही कारण है कि वह ग्रामीणों से राशन लूट रहे हैं। बताया गया कि ग्रामीण जब राशन लेकर अपने गांव जा रहे हैं तो उन्हें रास्ते में रोक कर आधा राशन लूटा जा रहा है। ऐसी घटनाएं कटेकल्याण, बारसूर एवं अरनपुर क्षेत्रों में हुई हैं। नक्सलियों ने अंदरूनी गांवों में प्रति परिवार 500 रुपए जमा करने का फरमान भी जारी किया है।

Chhattisgarh से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें 

Facebook पर Like करें, Twitter पर Follow करें  और Youtube  पर हमें subscribe करें।