टीआरपी डेस्क। हमेशा अपने बेबाक और मनमाने तरीको के कारण सुर्ख़ियों में रहने वाले American President Donald Trump फिर चर्चा में हैं। इस बार लापरवाह ट्रंप corona से संक्रमित होने के बावजूद वॉल्टर हीड अस्पताल के बाहर नजर आए। रविवार दोपहर काली रंग की एसयूवी में ट्रम्प मास्क लगाकर पिछली सीट पर बैठे थे। उन्होंने समर्थकों का हाथ हिलाकर अभिवादन किया। ऐसा करने से पहले उन्होंने Twitter पर एक वीडियो पोस्ट कर इसकी जानकारी भी दी थी। मास्क को लेकर गैर जिम्मेदारी दिखाने के कारण पहले से ही ट्रम्प से विपक्षी पार्टियां और हेल्थ एक्सपर्ट नाराज हैं। इलाज के बीच अस्पताल से बाहर निकलने पर उनकी एक बार फिर आलोचना हो रही है।

विपक्षी को मौका, कहा- ट्रम्प ठीक होने का दिखावा कर रहे हैं

विपक्षी डेमोक्रेट्स का कहना है कि ट्रम्प ने यह दिखाने की कोशिश की है कि वे संक्रमित होने के बावजूद बिल्कुल ठीक हैं। वॉल्टर हीड अस्पताल के फिजिशियन डॉ जेम्स फिलिप्स ने Tweet किया- ट्रम्प के साथ गाड़ी में मौजूद सभी लोगों को अब 14 दिनों के लिए क्वारैंटाइन होना होगा। वे बीमार पड़ सकते हैं, उनकी मौत तक हो सकती है। अपनी राजनीतिक नौटंकी के लिए ट्रम्प ने दूसरे लोगों की जान को खतरा में डाला है। यह पूरी तरह से पागलपन है।

यह भी पढ़ें : ट्रंप के साथ कोरोना अस्पताल पहुंचा पूरी दुनिया की तबाही का सामान, क्या है Nuclear Football?

पूरी तरह से सील कार होने से सीक्रेट एजेंट्स को खतरा

American President Donald Trump की SUV न सिर्फ बुलेटप्रूफ है, बल्कि यह केमिकल हमले से बचने के लिए सील भी है। ऐसे में इसके अंदर कोरोना संक्रमण फैलने का ज्यादा खतरा है। अमेरिकी राष्ट्रपति की गाड़ी में उनकी सुरक्षा के लिए हमेशा सीक्रेट सर्विस के एजेंट्स मौजूद होते हैं। ट्रम्प ने गाड़ी का इस्तेमाल कर और सेल्फ क्वारैंटाइन के नियमों को तोड़कर उनकी जान को खतरा में डाला है। विपक्षी पार्टी डेमोक्रेट्स का कहना है कि यह सब कुछ नहीं बल्कि चुनाव को देखते हुए ट्रम्प का एक फोटो ऑपरेशन है।

इधर, पत्नी मेलानिया ने अपने सभी दौरे कैंसल किये

इस बीच, American President Donald Trump की पत्नी और फर्स्ट लेडी मेलानिया ट्रम्प ने अपने सभी दौरे कैंसल कर दिए हैं। उन्होंने कहा है कि संक्रमण दूसरों में न फैले इसलिए उन्होंने यह फैसला किया है। ट्रम्प के अस्पताल से निकलने से पहले उनके पर्सनल फिजिशियन डॉ. कोनले ने कहा था- प्रेसिडेंट बिल्कुल ठीक हैं। इलाज का असर हो रहा है। इससे हमारी टीम खुश है। अगले 24 घंटे में उनका बुखार उतर जाएगा। ब्लड प्रेशर और हार्ट रेट भी नॉर्मल हो जाएगा। कोनले से जब पूछा गया कि सब ठीक था तो ट्रम्प को Hospital लाने की जरूरत क्यों पड़ी? इस पर जवाब मिला- क्योंकि, वे अमेरिका के राष्ट्रपति हैं।

Chhattisgarh से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर Like करें, Twitter पर Follow करें और Youtube  पर हमें subscribe करें। एक ही क्लिक में पढ़ें  The Rural Press की सारी खबरें।