नेशनल डेस्क। कोरोना वायरस के साथ-साथ अब देशभर बर्ड फ्लू का खतरा भी लगातार बढ़ता जा रहा है। अब देश की राजधानी दिल्‍ली में भी बर्ड फ्लू ने अपना पैर पसारना शुरू कर दिया है।

लाल किला के परिसर में मृत पाए गए 15 कौओं के सैम्पल में बर्ड फ्लू की पुष्टि हो गई है, जिसे लेकर हड़कंप मच गया है। साथ ही आम जनता की आवाजाही के लिए लाल किले को बंद करने के निर्देश दे दिए हैं।

दरअसल एक हफ्ते पहले लाल किले के परिसर में 15 कौए मृत पाए गए थे। इनके सैंपल को जांच के लिए भेजा गया था जहां मृत पक्षियों में संक्रमण की पुष्टि हुई। पर्यटकों को संक्रमण से बचाने और बर्ड फ्लू के ख़तरे के मद्देनजर लाल किले में आम लोगों की एंट्री पर आज 1 से 26 जनवरी तक प्रतिबंध लगा दिया गया है। इससे पहले भी दिल्ली के चिड़ियाघर में मृत मिले उल्लू के बर्ड फ्लू होने की पुष्टि हुई थी।

बता दें पहले ही दिल्ली के चिड़ियाघर में जानवरों को खिलाने के लिए मुर्गियों को लाने पर रोक लगा दी गई है, चिड़ियाघर के भीतर वाहनों की आवाजाही की पहले ही मनाही है और कर्मचारियों की भी आवाजाही नियंत्रित है।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे फेसबुक, ट्विटरटेलीग्राम और वॉट्सएप पर…

Trusted by https://ethereumcode.net