प्रदेश में बीते सप्ताह संक्रमण की औसत दर 0.42 प्रतिशत रही, दावा- 29 जुलाई को प्रदेश में कोरोना से एक भी मौत नहीं

टीआरपी डेस्क। छत्तीसगढ़ में कोरोना की रफ्तार दिनों-दिन कम होती जा रही है। शनिवार को कोरोना पॉजिटिविटी दर 1.1 प्रतिशत रही। प्रदेश भर में कल 26 हजार 73 सैंपल की जांच की गई। जिसमें 294 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं।

3 लोगों की मौत कोरोना से हुई। तीनों मौतें जांजगीर चांपा, बलरामपुर और बीजापुर में हुई। छत्तीसगढ़ के 11 जिलों में 1 प्रतिशत से कम पॉजिटिवटी दर और 15 जिलों में 1 से 2 प्रतिशत के बीच कोरोना पॉजिटिवटी दर दर्ज की गई है। शनिवार को 581 कोरोना संक्रमित ठीक हुए। जिसमें 306 लोग होम आइसोलेशन में ठीक हुए हैं। वहीं 275 लोग अस्पताल से ठीक होकर वापस अपने घर लौटे हैं। प्रदेश में टोटल एक्टिव केस 5330 है।

छत्तीसगढ़ में अब तक 1 करोड़ से ज्यादा सैंपल की जांच की जा चुकी है। प्रदेश में रिकवरी दर 98 प्रतिशत से ज्यादा हो गई है।

बस्तर संभाग के बीजापुर जिले में है सबसे ज्यादा कोरोना एक्टिव केस

  • बीजापुर में 604 कोरोना एक्टिव केस
  • सुकमा में 468 कोरोना एक्टिव केस
  • बस्तर में 393 कोरोना एक्टिव केस
  • दंतेवाड़ा में 262 कोरोना एक्टिव केस
  • जशपुर में 206 कोरोना एक्टिव केस
  • सरगुजा में 229 कोरोना एक्टिव केस
  • रायगढ़ में 221 कोरोना एक्टिव केस
  • बलौदाबाजार में 181 कोरोना एक्टिव केस
  • रायपुर में 192 कोरोना एक्टिव केस
  • दुर्ग में 154 कोरोना एक्टिव केस

3 जुलाई को वैक्सीनेशन का आकड़ा 1 करोड़ के पार

छत्तीसगढ़ में कोरोना टीकाकरण का आंकड़ा 1 करोड़ के पारप्रदेश में कोरोना से बचाव के लिए लगाए गए कोरोना टीके की संख्या 3 जुलाई को 1 करोड़ के पार हो गई। पहली और दूसरी दोनों खुराक को मिलाकर अब तक 1 करोड़ 46 हजार 995 टीके लगाए गए हैं। 83 लाख 64 हजार 313 लोगों को कोरोना का पहला टीका और 16 लाख 82 हजार 682 लोगों को दोनों टीके लगाए जा चुके हैं।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे फेसबुक, ट्विटरटेलीग्राम और वॉट्सएप पर