राहत पैकेज: कोरोना के खिलाफ लड़ाई में केंद्र सरकार ने राज्यों/केंद्रशासित प्रदेशों को भेजे 1,827.80 करोड़ रुपये
राहत पैकेज: कोरोना के खिलाफ लड़ाई में केंद्र सरकार ने राज्यों/केंद्रशासित प्रदेशों को भेजे 1,827.80 करोड़ रुपये

नेशनल डेस्क। देशभर में जारी कोरोना महामारी की दूसरी लहर जारी है। हालांकि दूसरी लहर की दफ्तार धीमी होती दिख रही है। लेकिन विशेषज्ञों ने महामारी की तीसरी लहर की आशंका जताई है।

इसी बीच केंद्र सरकार की ओर से स्वास्थ्य क्षेत्र के लिए निर्धारित किए गए कोरोना राहत पैकेज में से 15 फीसदी धनराशि राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों को जारी कर दी गई है।

केंद्र सरकार ने 1,827.80 करोड़ रुपये  राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों को भेजे हैं, जिससे स्वास्थ्य क्षेत्र में ढांचागत सुधार किया जा सके। इस बात की जानकारी केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने ट्वीट कर दी है।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे फेसबुक, ट्विटरयूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्राम और वॉट्सएप पर

Trusted by https://ethereumcode.net