छत्तीसगढ़ के लाखों यात्रियों को राहत... 15 अगस्त के बाद से हो सकता है बंद ट्रेनों का संचालन

रायपुर। कोरोना संकट काल में रायपुर रेलवे स्टेशन से लोकल और कुछ स्पेशल ट्रेनों का संचालन बंद है। लोगों की परेशानी को ध्यान में रखकर रायपुर रेल मंडल ने रेलवे बोर्ड को लोकल के साथ ही बंद एक्सप्रेस ट्रेनों को फिर से चलाने का प्रस्ताव भेजा है।

ऐसी उम्मीद है कि 15 अगस्त के बाद बंद ट्रेनों को चलाने की अनुमति मिल जाए। दरअसल कोरोना के संक्रमण को ध्यान में रखकर मार्च 2020 में लाकडाउन के बाद से देशभर में ट्रेनों का संचालन बंद कर दिया गया था। वर्तमान में करीब 90 फीसद ट्रेने रायपुर से चल रही है। अब कोरोना की स्थिति नियंत्रित होते देखकर रेल मंडल ने शेष बचे दस फीसद ट्रेनों को चलाने का प्रस्ताव भेजा है।

रायपुर रेल मंडल से मिली जानकारी के मुताबिक रायपुर स्टेशन में आम दिनों में 50 हजार से एक लाख से अधिक यात्री ट्रेनों में सफर करने पहुंचते है। रायपुर रेलवे स्टेशन से वर्तमान में लोकल, एक्सप्रेस समेत कुल 84 स्पेशल ट्रेनें चल रही हैं। जबकि कोरोना से पहले तक 120 से अधिक ट्रेने चल रही थी। इनमेंं साप्ताहिक चलने वाली ट्रेन के साथ पैसेंजर, एक्सप्रेस और मेमू ट्रेन भी शामिल हैं। यह गाड़ियां रायपुर के अलावा, भिलाई, बिलासपुर के स्टेशनों से होते हुए महाराष्ट्र और ओडिशा तक जाती है।

दस से बारह ट्रेन और दौड़ेंगी

अगले महीने से त्यौहारी सीजन शुरू होने है। यात्रियों की सुविधा और मांग को देखते हुए रेल मंडल ने बंद की गई अत्योंदय एक्सप्रेस, शालीमार-कुर्ला, टाटा-एलटीटी, हसदेव, जयपुर-दुर्ग, जगदलपुर-दुर्ग, पूरी-दुर्ग, विशाखापट्टन-दुर्ग समेत कुछ पैसेंजर ट्रेने को चलाने का प्रस्ताव रेल मंडल को भेजा है।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे फेसबुक, ट्विटरयूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्राम और वॉट्सएप पर