जमीन
अयोध्या में जमीन घोटाले को लेकर संत समाज हुआ मुखर

अयोध्या। राम मंदिर निर्माण ट्रस्ट द्वारा अयोध्या में दो करोड़ की जमीन साढ़े 18 करोड़ में ख़रीदे जाने के मामले में संत समाज ने गुस्से का इजहार किया है। संतों ने कहा है कि राजनितिक दलों द्वारा राममंदिर को लेकर श्रेय उठाने और उनके द्वारा किये जा रहे भ्रष्टाचार का खुलासा होना चाहिए।

यह भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ में बाघों की संख्या बढ़ाने महत्वपूर्ण पहल, गुरूघासीदास राष्ट्रीय उद्यान और तमोर पिंगला अभ्यारण्य को टाइगर रिजर्व घोषित करने के प्रस्ताव का अनुमोदन

अखाड़ा परिषद् के पूर्व अध्यक्ष महंत ज्ञानदास की अध्यक्षता में यह बैठक हुई, जिसमे लगभग डेढ़ सौ संत शामिल हुए। इस दौरान रघुवंश संकल्प सेवा ट्रस्ट के अध्यक्ष स्वामी दिलीप दास ने कहा कि भगवन राम अबोध बालक हैं, और उनकी जन्मभूमि के साथ ऐसा किया जा रहा है, दो रूपये की जमीन 25 रूपये में खरीद कर दलाली खाई जा रही है। इसकी जाँच होनी चाहिए।

यह भी पढ़ें: अमरनाथ यात्रा रद्द, लगातार दूसरे साल श्रद्धालु नहीं कर पाएंगे बाबा बर्फानी के दर्शन

स्वामी दिलीप दास ने यह भी कहा कि भगवन राम के अस्तित्व में शुरू हुई व्यवस्था का श्रेय उठा रहे राजनैतिक दलों द्वारा जो श्रेय उठाया जा रहा है, उनके द्वारा किये जा रहे भ्रष्टाचार का खुलासा हमें करना होगा। इसके लिए सभी को आगे आना होगा।

यह भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ पाठ्य पुस्तक निगम की पुस्तक छपाई SCAM का मामला पहुंचा EOW, भाजपा नेताओं ने दर्ज कराई शिकायत

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे फेसबुक, ट्विटरटेलीग्राम और वॉट्सएप पर