प्रदेश के इन 15 शहरों में 20 दिसंबर को बंद रहेंगे स्कूल-ऑफिस, जानें वजह
प्रदेश के इन 15 शहरों में 20 दिसंबर को बंद रहेंगे स्कूल-ऑफिस, जानें वजह

रायपुर। छत्तीसगढ़ के 10 जिलों के 15 शहरों में नगरीय निकाय के आम चुनाव होने जा रहे है। इन शहरों में 20 दिसम्बर को मतदान होगा। इस वजह से शहरों में मतदान के दिन स्कूल, कॉलेज, कार्यालय और सरकारी संस्थान बंद रहेंगे। राज्य सरकार ने 20 दिसम्बर को इन शहरों में छुट्‌टी की घोषणा कर दी है। यह सामान्य अवकाश होगा।

बता दें 15 शहरों के 17 वार्डों में उपचुनाव होने जा रहे हैं। इसकी प्रक्रिया 27 नवम्बर से शुरू हो चुकी है। 20 दिसंबर को होने वाले मतदान का समय सुबह 8 बजे से शाम 5 बजे तक निर्धारित किया गया है। 23 दिसम्बर को सुबह 9 बजे से मतगणना शुरू हो जाएगी। उसी दिन परिणामों की घोषणा भी हो जाएगी। यह चुनाव बैलट पेपर से कराया जाएगा। हांलाकि नामांकन आदि की प्रक्रिया ऑनलाइन भी पूरी कराई गई है। आम चुनाव के लिए 1000 और उप चुनाव के लिए 37 मतदान केंद्र बनाये गये हैं।

370 वार्डों में होगा आम चुनाव

राज्य निर्वाचन आयुक्त ठाकुर राम सिंह ने बताया, 15 नगरीय निकायों के 370 वार्डों में आम चुनाव होना है। वहीं 15 नगरीय निकायों के 17 वार्डों में उपचुनाव होगा। आम चुनाव में 7 लाख 78 हजार 420 मतदाता प्रत्याशियों की किस्मत का फैसला करने वाले हैं। इसमें 3 लाख 90 हजार 843 महिलाएं हैं। उप चुनाव में 26 हजार 896 मतदाताओं को वोट डालना है।

इन शहरों में होना है चुनाव

प्रदेश के 15 शहरों में आम चुनाव कराया जाएगा। इनमें नगर पालिक निगम बिरगांव, भिलाई, रिसाली और भिलाई-चरोदा का चुनाव मुख्य है। उसके अलावा नगर पालिका सारंगढ़, बैकुंठपुर, शिवपुर चरचा, जामुल और खैरागढ़ में नई शहरी सरकार चुना जाना है। प्रेमनगर, मारो, नरहरपुर, कोंटा, भैरमगढ़ और भोपालपट्टनम नगर पंचायतों में भी आम चुनाव होगा।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटरयूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्रामकू और वॉट्सएप, पर

Trusted by https://ethereumcode.net