भोपाल। भाजपा में शामिल होने के बाद ज्योतिरादित्य सिंधिया पहली बार भोपाल पहुंचे। यहां पहुंचकर सिंधिया ने शहर में रोड शो किया। शाम 5 बजे एयरपोर्ट से शुरू हुआ 20 किलोमीटर लंबा रोड शो 6.30 बजे भाजपा कार्यालय पहुंचा। यहां उन्होंने दीनदयाल उपाध्याय, कुशाभाऊ ठाकरे, राजमाता सिंधिया और माधवराव सिंधिया की प्रतिमाओं पर माल्यार्पण किया।

यहां सिंधिया ने कहा- आज मेरे लिए बहुत भावुक पल है। मैं अपने आप को सौभाग्यशाली समझता हूं कि नड्डा साहब, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदीजी, गृहमंत्री अमित शाह के आशीर्वाद से इस परिवार के द्वार मेरे लिए खोले गए। जिस संगठन में, जिस परिवार में मैंने 20 साल बिताए, मेहनत-लगन-संकल्प और खून-पसीने की बूंद बहाई, उसे छोड़कर मैं खुद को आपको समर्पित कर रहा हूं।

भाजपा कार्यालय में सिंधिया बोले- दो तरीके के लोग हैं इस देश में। कइयों का मकसद राजनीति होता है और कइयों का मकसद जनसेवा होता है। मैं गर्व से कह सकता हूं कि अटलजी रहे हों या नरेंद्र मोदीजी हों, चाहे सिंधिया परिवार की सदस्य मेरी दादी राजमाता विजयाराजे सिंधिया रही हों, मेरे पूज्य पिताजी हों या मैं फिर मैं… हमारा लक्ष्य जनसेवा है और राजनीति उसका माध्यम है।

शिवराज की तारीफ

ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कार्यकर्ताओं के सामने पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की जमकर तारीफ की, उन्होंने कहा कि वे और शिवराज एक और दो नहीं बल्कि एक और एक ग्यारह होंगे। उन्होंने शिवराज को कभी न थकने वाले सीएम बताया।ज्‍योतिरादित्‍य सिंधिया ने अपने संबोधन में भाजपा नेताओं के साथ अपने संबंधों का उल्‍लेख किया।

भाजपा कार्यालय में आयोजित सिंधिया के स्‍वागत समारोह में शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि आज का दिन विशेष है। उन्‍होंने कहा कि गौरवशाली और समृद्ध भारत के निर्माण के लिए भाजपा कार्यकर्ता राजनीति करते हैं। शिवराज ने भाजपा के पितृपुरुषों का उल्‍लेख करते हुए कहा कि मोदीजी के नेतृत्‍व में संकल्‍प पूरा हो रहा है।

इस अवसर पर भारतीय जनता पार्टी कार्यालय में ज्‍योतिरादित्‍य सिंधिया का केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह ताेमर, पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान, प्रदेश भाजपा अध्‍यक्ष वीडी शर्मा आदि नेताओं आदि मौजूद रहे।

Chhattisgarh से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें 

Facebook पर Like करें, Twitter परFollow करें  और Youtube  पर हमें subscribe करें।