तिरुवनंतपुरम। केरल (Kerala) में गंभीर बाढ़ की स्थिति से हाहाकार मचा हुआ है। केरल (Kerala) इन दिनों गंभीर बाढ़ आपदा की स्थितियों से गुजर रहा है। ऐसी स्थिति से निपटने वहां लगातार बचाव कार्य (Rescue work) जारी है। केरल (Kerala) के पलक्कड़ जिले के आगली में आज बचावकर्मियों ने एक गर्भवती महिला (Pregnant woman) को रस्सी के सहारे एक स्थान से दूसरे सुरक्षित स्थान पर पहुंचाने में कामयाबी पाई।

देखें कैसे जांबाज बचावकर्मी ने एक रस्सी के सहारे महिला को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया- Video

इस पूरे मंजर का एक 20 सेकंड का वीडियो समाचार एजेंसी एएनआई ने सोशल मीडिया (social media) में शेयर किया है। वीडियो में दिख रहा है कि कैसे बचावकर्मी एक प्रेग्नेंन्ट महिला को सुरक्षित तरीके से बांधकर रस्सी के सहारे तेज बहाव वाली उफनती हुई नदी के ऊपर से एक किनारे से दूसरी तरफ पहुंचा रहा है। सोशल मीडिया (social media) पर यह वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है।

हालांकि बचावकर्मियों (Rescuers) की ऐसी जाबांजी के बावजूद भूस्खलन और बाढ़ से पिछले तीन दिन में केरल में 42 लोगों की जान जाने की खबर है। इधर प्रशासन (Administration) भी निचले इलाकों से लोगों को निकाल कर उन्हें सुरक्षित जगहों पर पहुंचाने में प्रयासरत है। हालातों पर काबू पाने के राज्य में एनडीआरएफ की कई टीमें बाढ़ प्रभावित जिलों में बीते कई दिनों से डटी हुई है।

इधर भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (Indian Meteorological Department) ने राज्य के चार जिलों के लिए रेड अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग (weather department) की मानें तो यह अलर्ट इडुकी, मलप्पुरम, कोझीकोड और वायनाड के लिए जारी किया गया है। राज्य की अधिकांश नदियों और बांधों में जलस्तर बढ़ रहा है और कन्नूर, वायनाड, इडुकी, मलप्पुरम, कोझीकोड और कासरगोड में बाढ़ की स्थिति है। यहां की प्रमुख नदियों जैसे मणिमाला, मीनाचल, मूवट्टापुझा, चलियार, वालापट्टनम, इरूवाझीनीपुझा और पंबा में जलस्तर बढ़ा हुआ है।

Chhattisgarh से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर Like करें और Twitter पर Follow करें 
एक ही क्लिक में पढ़ें The Rural Press की सारी खबरें