अदार पूनावाला
image source : google

टीआरपी डेस्क। सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) आदर पूनावाला लंदन से भारत लौट आए हैं। आज उनका प्राइवेट जेट पुणे एयरपोर्ट पर उतरा। लगातार मिल रही धमकियों के चलते पूनावाला भारत छोड़ लंदन चले गए थे। इसके बाद उन्हे वाई कैटेगरी की सुरक्षा दी जाने का ऐलान किया गया था। यह सुरक्षा सीआरपीएफ (CRPF) की ओर से दी जाएगी।

यह भी पढ़े: कोरोना के डेल्टा प्लस वैरिएंट ने इन तीन राज्यों में दी दस्तक, रोजाना बढ़ रहे संक्रमित

केंद्रीय गृह मंत्रालय की ओर से जारी आदेश के मुताबिक अदार पूनावाला को CRPF की ओर से वाई कैटेगरी की सुरक्षा दी जाएगी। बता दें, वाई कैटेगरी की सुरक्षा में 11 जवान होते हैं। जिसमें एक या दो कमांडोज और पुलिसकर्मी भी शामिल होते हैं। उन्हें यह सुरक्षा देशभर में प्रदान की गई है।

पूनावाला ने ट्वीट कर दी जानकारी

वहीं हाल ही में पूनावाला ने ट्वीट कर लिखा कि ब्रिटेन में अपने सभी साझेदारों और शेयरधारकों के साथ शानदार बैठक हुई। उन्होंने कहा कि इस बीच यह बताते हुए खुशी हो रही है कि पुणे में कोविशील्ड का उत्पादन पूरे जोर से चल रहा है। कुछ दिनों में लौटने पर मैं काम की समीक्षा करने के लिए उत्साहित हूं।

गौरतलब है कि पूनावाला ने लंदन पहुंचने पर कहा था कि मैं यहां तय समय से अधिक रूक रहा हूं, क्योंकि मैं उस स्थिति में वापस नहीं जाना चाहता। सब कुछ मेरे कंधों पर पड़ गया है, लेकिन मैं इसे अकेले नहीं कर सकता। मैं ऐसी स्थिति में नहीं रहना चाहता, जहां आप सिर्फ अपना काम करने की कोशिश कर रहे हों, और सिर्फ इसलिए कि आप हर किसी की जरूरत को पूरा नहीं कर सकते। आप अंदाजा नहीं लगा सकते कि बदले में वे क्या करेंगे।

यह भी पढ़े: 77.8% असरदार है भारत बायोटेक की स्वदेशी कोरोना वैक्सीन… SEC की मंजूरी के बाद WHO में सब्मिट किया जाएगा डेटा

पूनावाला को संभावित खतरों को देखते हुए उन्हें देश में ‘वाई’ श्रेणी की सुरक्षा दी गई थी। उनकी सुरक्षा बढ़ाने का फैसला ऐसे समय में किया गया है, जब करीब 3 दिन बाद देशभर में 18 वर्ष से ऊपर सभी नागरिकों के लिए टीकाकरण अभियान शुरू होने वाला है। सीरम इंस्टीट्यूट देश में सबसे ज्यादा वैक्सीन का उत्पादन करने वाली कंपनी है।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे फेसबुक, ट्विटरटेलीग्राम और वॉट्सएप पर