विमान
कोरोना नियमों का उल्लंघन करने पर विमान से उतारे गए सात यात्री, डीजीसीए ने दी जानकारी

टीआरपी डेस्क। एलायंस एयर, इंडिगो और एयर एशिया ने कोरोना वायरस से संबंधित नियमों का पालन न करने पर अभी तक सात यात्रियों को विमान से उतारा है। यह जानकारी डीजीसीए (नागर विमानन महानिदेशालय) के अधिकारियों ने गुरुवार को दी। डीजीसीए ने पिछले सप्ताह जारी एक बयान में कहा था कि जो यात्री कोविड-19 नियमों का पालन नहीं करेंगे या विमान के अंदर उचित तरीके से मास्क नहीं पहनेंगे, उन्हें विमान से उतार दिया जाएगा। 

जानकारी के अनुसार, कोरोना संबंधी नियम न मानने वाले दो हवाई यात्रियों को एयर एशिया इंडिया ने विमान से उतारा। ये यात्री सोमवार को गोवा से मुंबई जा रहे एक विमान में बीच की सीटों पर बैठे थे और पीपीई किट पहनने से इनकार कर रहे थे। वहीं, इंडिगो ने नियमों का पालन नहीं करने वाले दो यात्रियों को पिछले तीन दिनों में सुरक्षा अधिकारियों को सौंपा है। वहीं, दो यात्रियों को एलायंस एयर की जम्मू-दिल्ली उड़ान से उतारा गया है।

यह सुनिश्चित करने के लिए कि विमान के अंदर कोरोना संबंधी नियमों का पालन हो रहा है या नहीं, डीजीसीए ने एयरलाइंस को अचानक जांच करने का निर्देश भी दिया है। मीडिया रिपोर्ट्स से मिल रही जानकारी के अनुसार अगर एयरलाइंस विमान के अंदर नियमों का पालन सुनिश्चित नहीं करा पाती हैं, तो उन पर भी जुर्माना लगाया जा सकता है। साथ ही, यदि कोई व्यक्ति बार-बार चेतावनी के बावजूद नहीं मानता है तो उसके साथ ‘अनियंत्रित यात्री’ जैसा व्यवहार किया जाएगा।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे फेसबुक, ट्विटरटेलीग्राम और वॉट्सएप पर…