सिद्धू ने अमरिंदर पर किया पलटवार, कहा- कैप्टन ने ही तैयार कराए तीनों कृषि कानून
सिद्धू ने अमरिंदर पर किया पलटवार, कहा- कैप्टन ने ही तैयार कराए तीनों कृषि कानून

चंडीगढ़। कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू ने पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह पर पलटवार किया और उन्हें तीन कृषि कानूनों का ‘वास्तुकार’ बताया, जिनके विरोध में दिल्ली की सीमा पर किसानों का आंदोलन चल रहा है। पंजाब में किसान आंदोलन का काफी असर है और आगामी विधानसभा चुनाव में यह सबसे बड़ा मुद्दा हो सकता है। उधर, अकाली दल की नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री हरसिमरत कौर बादल ने भी बीजेपी से दोस्ती के ऐलान पर कैप्टन को घेरा है।

सिद्धू की टिप्पणी अमरिंदर सिंह के उस बयान के बाद सामने आई कि जल्द ही वह अपना राजनीतिक दल बनाएंगे और उन्हें उम्मीद है कि यदि किसानों के हितों से संबंधित मुद्दे का हल निकाला जाता है, तो भाजपा के साथ सीट बंटवारे पर विचार किया जा सकता है।
पिछले महीने मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देने वाले सिंह ने यह भी कहा था कि वह समान विचारधारा वाले दलों जैसे कि टूटकर बने अकाली समूहों के साथ गठबंधन पर विचार कर रहे है।

मामलों को दबाने भाजपा से समझौता


शिरोमणि अकाली दल (एसएडी) की नेता हरसिमरत कौर ने कहा कि इनकम टैक्स और स्विस बैंक जैसे मामलों को दबाने के बदले कैप्टन ने बीजेपी से समझौता कर लिया। बादल ने कहा, ”जिस हद तक कैप्टन साहब ने बीजेपी से समझौता किया, उससे यह काफी साफ हो गया है कि जब वह सीएम बने तो उनके खिलाफ कालाधन और स्विस बैंक अकाउंट्स, ईडी और आईटी केस (उनके खिलाफ) कालीन के नीचे दबा दिए गए। उनका समझौता बहुत साफ है।”