रितुराज पवार

धमतरी। हाथियों के बाद अब धमतरी जिले में वन भैंसों के झुण्ड ने आमद दे दी है। करीब 7 से 8 वन भैसों का यह झुण्ड उत्तर सिंगपुर और केरेगांव रेंज के जंगलों में विचरण कर रहा है, जिसकी सूचना ग्रामीणों ने वन विभाग को दे दिया है। सूचना मिलने के बाद वन विभाग की टीम इन वन भैसों पर नजर रख रही है।

बता दें कि गरियाबंद से भटककर ये राजकीय पशु धमतरी जिले में पहुंच गए है। हालांकि वनभैंसो ने अभी तक किसी को नुकसान नही पहुंचाया है।
4 जून को गरियाबंद जिले से ही 21 हाथियों का दल भटककर धमतरी जिले में पहुंचा था, जो अब भी जिले के गंगरेल डूबान एरिया में मौजूद है। हाथियों के दल में से एक बच्चे की मौत दलदल में फंसने से हो गई थी। डीएफओं का कहना है कि वनभैंसा ज्यादातर जंगलों मे ही रहते है, लिहाजा लोगों को डरने की जरूरत नही है लेकिन ग्रामीण सतर्क रहे।