टीका
सख्ती पर विचार: टीका नहीं तो राशन नहीं, जल्द जारी हो सकती है गाइडलाइन

रायपुर। रायपुर नगर निगम ने वैक्सीनेशन को लेकर एक बड़ा फैसला लिया है। रायपुर में मंगलवार को निगम मुख्यालय में महापौर एजाज ढेबर, सभापति प्रमोद दुबे और नेता प्रतिपक्ष मीनल चौबे की मौजूदगी में बैठक हुई। इस बैठक के बाद मीडिया को महापौर ने बताया कि अब हम टीकाकरण अधिक हो इसे लेकर सख्ती करने जा रहे हैं, जिन लोगों का वैक्सीनेशन नहीं होगा, उन्हें राशन दुकान से राशन न मिले इस पर विचार किया जा रहा है।

यह भी पढ़ें: वैक्सीनेशन के लिए पहुंची टीम के साथ ग्रामीणों ने किया मारपीट, 7 गिरफ्तार

10 दिनों तक होगी मॉनिटरिंग

महापौर ढेबर ने बताया कि अब उन वार्ड के पार्षदों का सम्मान किया जाएगा जहां वैक्सीनेशन अधिक हो। इसके लिए 23 जून से आने वाले 10 दिनों तक मॉनिटरिंग होगी। सर्वाधिक टीकाकरण वाले 3 श्रेष्ठ वार्डों के पार्षदों को नगर निगम रायपुर की महापौर स्वेच्छानुदान निधि से 10 लाख, 8 लाख, 5 लाख रु. अनुदान दिया जाएगा, इस राशि का इस्तेमाल वो अपने वार्ड के विकास में कर सकते हैं। आने वाले रविवार के दिन सभी 70 वार्ड के पार्षद टीकाकरण प्रचार के लिए एक साथ अपने-अपने वार्ड में निकलेंगे।

यह भी पढ़ें: चार साल से फरार छत्तीसगढ़ की चिटफंड कंपनी का डायरेक्टर मध्यप्रदेश से गिरफ्तार, 3458 लोगों को लगा चुका है 14 करोड़ से अधिक का चूना

मेरा वार्ड कोरोना मुक्त वार्ड अभियान

सभापति प्रमोद दुबे ने सुझाव दिया कि सभी पार्षदों को मतदाता सूची उपलब्ध कराई जाए। इससे वार्डों में हर वोटर का वैक्सीनेशन हुआ या नहीं ये भी देखा जा सकेगा। सभी वार्डों में लोगों को पेम्फलेट दिए जाएंगे। अगले कुछ दिनों तक रायपुर के सभी 70 वार्ड के पार्षद मेरा वार्ड कोरोना मुक्त वार्ड अभियान के तहत काम करेंगे। रायपुर शहर के बाजारों के सभी दुकानदार और उनके स्टाफ का भी वैक्सीनेशन करवाने पर जोर दिया जाएगा।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे फेसबुक, ट्विटरटेलीग्राम और वॉट्सएप पर