मामले की सुनवाई अगले हफ्ते होगी

टीआरपी डेस्क। सुप्रीम कोर्ट ने लॉकडाउन के दौरान बैंक लोन किश्त में छूट पर ब्याज वसूलने के ख़िलाफ़ दायर याचिका पर केन्द्र सरकार और आरबीआई को नोटिस जारी किया।

याचिका में कहा गया है कि बैंकों ने किश्त चुकाने में 3 महीने की छूट दी है, लेकिन इसके एवज में ग्राहकों से ब्याज वसूला जा रहा है। जिसकी वजह से ग्राहकों पर अतिरिक्त बोझ पड़ेगा।

इस मामले की सुनवाई अगले हफ्ते होगी। इधर सुप्रीम कोर्ट की ओर से केंद्र सरकार और आरबीआई को नोटिस जारी करने के बाद ग्राहकों को ब्याज से राहत मिलने की सम्भावना बढ़ गयी है।