कोरोना वायरस के प्रसार को नियंत्रित रखने के लिए उत्तराखंड में गर्मी की छुट्टियों का ऐलान, 12 जून तक बंद रहेंगे स्कूल-कॉलेज
कोरोना वायरस के प्रसार को नियंत्रित रखने के लिए उत्तराखंड में गर्मी की छुट्टियों का ऐलान, 12 जून तक बंद रहेंगे स्कूल-कॉलेज

टीआरपी डेस्क। उत्तराखंड में बढ़ते कोरोना संक्रमण के मामलों को देखते हुए, सरकार ने कोरोना वायरस के प्रसार की चेन तोड़ने के लिए राज्य के सभी शैक्षणिक संस्थानों में गर्मी की छुट्टियां घोषित कर दी हैं। छुट्टियां 07 मई से शुरू हो गई हैं और अगले माह 12 जून तक जारी रहेंगी।

राज्य के उच्च शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत ने कहा, “Covid-19 के बढ़ते मामलों के कारण, 07 मई से 12 जून तक सभी सरकारी और निजी कॉलेजों, विश्वविद्यालयों और उनसे संबद्ध संस्थानों में गर्मी की छुट्टी घोषित कर दी गई है।”

राज्‍य सरकार के अनुसार, इस फैसले से कोरोना वायरस के प्रसार को नियंत्रित करने में मदद मिलेगी। राज्‍य में स्‍कूल, कॉलेज और यूनिवर्सिटी के कई स्‍टाफ कर्मचारी और छात्र वायरस की चपेट में आ चुके हैं इसलिए सभी शैक्षणिक संस्‍थानों को बंद करने का फैसला लिया गया है। इस दौरान ऑनलाइन क्‍लासेज़ भी नहीं होंगी।

इसके साथ, 03 मई को जारी एक आदेश द्वारा राज्य में उच्च शिक्षा संस्थानों को अगले आदेश तक बंद कर दिया गया था और केवल ऑनलाइन कक्षाएं आयोजित करने के लिए कहा गया। चूंकि इस बार संस्‍थानों में छुट्टी घोषित की गई है इसलिए ऑनलाइन क्‍लासेज़ भी बंद रहेंगी।

कई राज्‍यों ने संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए अपने स्‍कूल और कॉलेजों में गर्मी की छुट्टियां घोषित कर दी हैं। महामारी के चलते 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं पर अभी भी संशय बरकरार है।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे फेसबुक, ट्विटरटेलीग्राम और वॉट्सएप पर

Trusted by https://ethereumcode.net