सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र से OTT प्लेटफॉर्म पर निगरानी को लेकर मांगा जवाब
सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र से OTT प्लेटफॉर्म पर निगरानी को लेकर मांगा जवाब

नेशनल डेस्क। पिछले कई समय से नेटफ्लिक्स और प्राइम वीडोयो जैसे ओटीटी प्लेटफॉर्म को नियंत्रित करने और उन पर निगरानी को लेकर बहस चल रही है। इस संबंध में आज मंगलवार को सर्वोच्च न्यायालय में ओटीटी प्लेटफॉर्म पर निगरानी के लिए स्वायत्त संस्था के गठन वाली याचिका पर सुनवाई हुई।

सुनवाई के दौरान केंद्र सरकार ने सुप्रीम कोर्ट को बताया कि इस पर विचार चल रहा है। वहीं सुप्रीम कोर्ट ने याचिका पर सुनवाई के दौरान केंद्र सरकार से जवाब दाखिल करने को कहा है।

बता दें इस याचिका पर अक्तूबर में केंद्र को नोटिस जारी किया गया था। इसके अलावा इस मामले में लंबित दूसरी याचिकाओं के साथ अगले महीने सुनवाई होने की उम्मीद है। 

वकील शशांक शेखर झा और अपूर्वा अरहतिया ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की थी और नेटफ्लिक्स और अमेजन प्राइम जैसे ओटीटी प्लेटफॉर्म को स्वायत्त संस्था द्वारा नियंत्रण करने की मांग की थी।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे फेसबुक, ट्विटरटेलीग्राम और वॉट्सएप पर…

Trusted by https://ethereumcode.net