कोच्चि। केरल (Keral) के कोच्चि एयरपोर्ट में एक तस्कर के हैरतअंगेज कारनामें ने कस्टम अधिकारियों (Custom officers) को चौंका कर रख दिया। दरअसल हुआ यूँ कि कोच्चि एयरपोर्ट पर एक व्यक्ति ने सोने की तस्करी (smuggling of gold) के लिए बड़ा ही अजीबोगरीब रास्ता अख्तियार किया। तस्कर ने बड़े ही शातिर अंदाज में विग के अंदर सोने की पोटली छुपा रखी थी।

हालांकि तस्कर कस्टम अधिकारियों (Custom officers) की नजर से बच नहीं पाया। कस्टम अधिकारियों को व्यक्ति के बालों का स्टाइल देखकर शक हुआ.फिर क्या था अधिकारियों ने उसे धर दबोचा और विग के अंदर सोने की तस्करी करते हुए पकड़ लिया। मिली जानकारी के मुताबिक आरोपी का नाम नौशाद है। वह केरल के मलाप्पुरम का रहने वाला है। नौशाद शनिवार को शारजाह से भारत लौटा और कोच्चि एयरपोर्ट पर उतरा।

इस दौरान कस्टम अधिकारियों (Custom officers) को उसके बालों का स्टाइल देखकर शक हुआ। अधिकारियों ने उसकी जांच की तो विग के अंदर एक पोटली रखी थी, जिसमें एक किलो सोना मिला। कस्टम अधिकारियों ने बताया कि मेटल डिटेक्टर से उसकी जांच की गई तो सिर में किसी धातु के छिपे होने की बात सामने आई थी।

Chhattisgarh से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर Like करें, Twitter पर Follow करें और Youtube  पर हमें subscribe करें। एक ही क्लिक में पढ़ें  The Rural Press की सारी खबरें।