भारत और दक्षिण आफ्रिका के बीच T-20 सीरीज स्थगित, खेले जाएंगे 3-3 वन-डे और टेस्ट मैच
भारत और दक्षिण आफ्रिका के बीच T-20 सीरीज स्थगित, खेले जाएंगे 3-3 वन-डे और टेस्ट मैच

स्पोर्ट्स डेस्क: भारतीय टीम के दक्षिण आफ्रिका दौरे को लम्बे विचार विमर्श के बाद हरी झंडी मिल गई है। BCCI ने घोषणा करते हुए कहा कि भारतीय टीम अपने दक्षिण आफ्रिका के दौरे पर वहाँ 3 टेस्ट और 3 वन-डे मुकाबले खेलेगी। वहीं पूर्व में तय 4 मुकाबलों की T-20 सीरीज को स्थगित कर दिया गया है। कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन के दक्षिण अफ्रीका में सबसे ज्यादा मामले होने के कारण भारतीय टीम के दक्षिण आफ्रिका दौरे के स्थगित होने के कयास भी लगाए जा रहे थे लेकिन अब BCCI ने इस दौरे की पुष्टि कर दी है।

अभी नहीं हुई है तारीखों की घोषणा

पूर्व निर्धारित समय सारिणी के अनुसार टीम इंडिया का साउथ अफ्रीका दौरा 17 दिसंबर से शुरू होने वाला था, इस दौरे में 3 टेस्ट, 3 वन-डे और चार टी-20 मैच होने थे। लेकिन अब कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन की दहशत को देखते हुए भारतीय टीम का दक्षिण आफ्रिका दौरा अब सिर्फ टेस्ट और वन-डे सीरीज के लिए किया जाएगा। हालाँकि दौरे कब से होगा और होने वाले मैच किन तारीखों को खेले जाएंगे इसकी घोषणा अभी होनी बाकी है। माना जा रहा है कि भरतीय टीम का दौरा अब एक हफ्ते के विलम्ब से शुरू हो सकता है और दौरे का पहला मुकाबला 26 दिसंबर को खेले जाने की संभावना है।

वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप के हिस्से हैं होने वाले टेस्ट मुकाबले

भारतीय टीम के दक्षिण आफ्रिका में खेले जाने वाली टेस्ट सीरीज़ बहुत महत्वपूर्ण हैं क्योंकि इस सीरीज के तीनों मैच वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप के अंतर्गत होंगे। इस महत्वपूर्ण सीरीज भारतीय टीम के लिए बहुत अहम है। इसी कारण न्यूजीलैंड के विरुद्ध चल रही रही सीरीज़ में कई सीनियर खिलाड़ियों को आराम दिया गया, ताकि सीनियर खिलाड़ी दक्षिण अफ्रीका के दौरे के लिए फिट रहें।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटरयूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्रामकू और वॉट्सएप, पर