TRP डेस्क : इस बार गणतंत्र दिवस की झांकी के अवसर पर दिल्ली जनपथ के परेड समारोह में काशी के बाबा विश्वनाथ कॉरिडोर की झांकी भी देखने को मिलेगी। वाराणसी स्थित काशी विश्वनाथ दरबार द्वादश ज्योतिर्लिंग में से एक होने के साथ साख विश्व भर में आस्था का प्रतीक माना जाता है। इस बार दिल्ली के गणतंत्र दिवस समारोह में यूपी की ओर से शामिल होने वाली झांकी में काशी विश्वनाथ दरबार सहित मां गंगा भी प्रमुख आकर्षण का केंद्र होंगी।

इस वर्ष देशवासी काशी विश्वनाथ के दर्शन गणतंत्र दिवस समारोह की झांकी में कर पाएंगे। इस बार दिल्ली के गणतंत्र दिवस समारोह में उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, अरुणाचल प्रदेश, हरियाणा, छत्तीसगढ़, गोवा, गुजरात, जम्मू-कश्मीर, कर्नाटक, महाराष्ट्र, मेघालय और पंजाब राज्यों की झांकी प्रदर्शित की जाएंगी। इनके साथ ही केंद्र की 9 झांकिया भी इस बार राजपथ पर देखने को मिलेंगी। केंद्र की समिति ने इन झांकियों को चयनित किया है।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटरयूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्रामकू और वॉट्सएप, पर