नई दिल्ली । वाहन कंपनी टाटा मोटर्स एक बार फिर भारत में अपनी आईकाॅनिक Safari नेमप्लेट को शुरू करने जा रही है।

दरअसल हैरियर के 7-सीटर वर्जन को Gravitas नाम से जाना जा रहा था। वहीं अब कंपनी ने Gravitas codename को Tata Safari के नाम से लाॅन्च करने का ऐलान कर दिया है।

इस महीने के अंत में शुरू होगी बुकिंग

होमग्रोन ऑटोमेकर टाटा का कहना है कि सफारी की आधिकारिक प्री-बुकिंग इस महीने के अंत में शुरू होगी। वहीं नई Tata Safari बहुत जल्द कंपनी की सभी डीलरशिप पर भी पहुंच जाऐगी।

टाटा मोटर्स के अध्यक्ष शैलेश चंद्रा ने कहा कि “अपनी आगामी एसयूवी की औपचारिक ब्रांडिंग की घोषणा करते हुए हमें अपने प्रमुख एसयूवी सफारी को फिर से पेश करने पर गर्व और खुशी है। दो दशक से अधिक समय तक भारतीय सड़कों पर एसयूवी सेगमेंट में सबसे ज्यादा मांग वाली सफारी एक प्रतिष्ठित ब्रांड कार है। अपने नए अवतार में सफारी सामाजिक रूप से सक्रिय और एडवेंचर करने वाले ग्राहकों को आकर्षित करेगी। “

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे फेसबुक, ट्विटरटेलीग्राम और वॉट्सएप पर…

Trusted by https://ethereumcode.net