पत्थलगांव। रायगढ़ जिले की सामाजिक संस्था राहा में फर्जी आयकर अधिकारी बनकर 32 लाख रुपए की ठगी में एक आरोपी को रायगढ़ से गिरफ्तार किया है, वहीं एक अन्य आरोपी अभी फरार है।

पुलिस के अनुसार पत्थलगांव राहा संस्था की सिस्टर एलिजावेथ नल्लूर बीटीआई चौक द्वारा पत्थलगांव थाने में शिकायत दर्ज कराने के बाद जांच शुरु की। इस मामले में पुलिस ने जांच में दो युवक के खिलाफ 420 का अपराध कायम किया है।
इस मामले में पुलिस जांच में पाया गया कि रामानन्द सिंह एवं राकेश गुप्ता ने योजनाबद्ध तरीके से राकेश गुप्ता को फर्जी आयकर अधिकारी बनाकर सिस्टर एलिजाबेथ से 32 लाख रुपए की ठगी की। पुलिस ने दोनों के खिलाफ धारा- 419,420,120(बी) का अपराध पंजीबद्ध किया है।
पत्थलगांव एसडीओपी अलीम खान ने बताया कि राहा सामाजिक संस्था में फर्जी आयकर अधिकारी बनकर 32 लाख रुपए की धोखाधड़ी की शिकायत की गई थी। जिस पर पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर थाने में शिकायत दर्ज करने पश्चात जांच शुरू की गई, जिसमें पुलिस एक आरोपी राकेश गुप्ता (50) को रायगढ़ से गिरफ्तार किया है। एक अन्य आरोपी अभी फरार है। पुलिस लगातार सर्च कर रही है।
Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटर, यूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्राम, कू और वॉट्सएप, पर…