रायपुर। छत्तीसगढ़ शासन (Government of Chhattisgarh) ने आज सुदीप अग्रवाल को राज्य का नया उपमहाधिवक्ता (New deputy counselor) बनाया है। वहीं अमृतोदास को उप महाधिवक्ता (deputy counselor)की जगह अतिरिक्त महाधिवक्ता(Additional Advocate General) बना दिया गया है। ये दोनों ही नियुक्तियां शासन से जारी आदेश के बाद की गई हैं। तो वहीं छत्तीसगढ़ शासन ने शैलेंंद्र दुबे को अतिरिक्त महाधिवक्ता के पद से हटा दिया है। हम आपको ये भी बता दें कि अभी 3 अगस्त को ही अमृतोदास को उप महाधिवक्ता बनाया गया था, मगर महज एक माह के अंदर ही उनको अतिरिक्त महाधिवक्ता की बड़ी जिम्मेदारी दे दी गई। दोनों ही आदेश आज ही महानदी भवन(Mahanadi Bhavan) से जारी किए गए हैं।