लखनऊ : प्रधान मंत्री नरेन्द्र मोदी के हाथों आज पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे का उद्घाटन होने जा रहा है। लेकिन इसके उद्घाटन के पहले ही एक्सप्रेस-वे के निर्माण का श्रेय लेने के लिए जंग छिड़ गई है। आज प्रधान मंत्री नरेन्द्र मोदी के आने से पहले ही पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने साइकल चलाकर इसके उद्घाटन करने का दावा किया। समाजवादी पार्टी के ऑफिशियल ट्वीटर हैंडल से इसकी तस्वीर भी साझा की गई है। इस ट्वीट में चित्रों के साथ कैप्शन में लिखा हुआ है – “सपा का काम, जनता के नाम।” इसके साथ ही उन्होंने जनता को बधाई देते हुए कहा कि “समाजवादी पूर्वांचल एक्सप्रेस वे पर साइकिल चलाकर एवं पुष्प चढ़ाते हुए समाजवादी पार्टी कार्यकर्ताओं ने किया इसको जनता को समर्पित। ये पूर्वांचल की प्रगति को गति देगा। सभी को बधाई एवं शुभकामनाएं!” इसके साथ ही समाजवादी पार्टी के समर्थकों ने पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर रिबन काटते हुए इसका उद्घाटन भी किया।

सपा लगातार BJP पर पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे के निर्माण का श्रेय लेने का आरोप लगा रही है। समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव का कहना है कि एक्सप्रेस-वे के निर्माण का श्रेय सपा सरकार को जाता है। सपा प्रमुख को कई बार यह कहते भी सुना गया है कि BJP समाजवादी पार्टी के कार्यों का ही श्रेय लेकर उद्घाटन करती है। समाजवादी पार्टी ने एक्सप्रेस वे के उद्घाटन के अवसर पर एक विडियो संदेश भी जारी किया है।
Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटर, यूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्राम, कू और वॉट्सएप, पर…