विभाग ने जारी किया कोरोना संक्रमित बच्चों के आश्रय, संरक्षण के लिए हेल्पलाइन नंबर, ऐसे करें संपर्क
विभाग ने जारी किया कोरोना संक्रमित बच्चों के आश्रय, संरक्षण के लिए हेल्पलाइन नंबर, ऐसे करें संपर्क

रायपुर। छत्तीसगढ़ महिला एंव बाल विकास विभाग द्वारा कोविड 19 के फलस्वरूप पालकों और अभिभावकों से वंचित होने वाले बच्चों तथा ऐसे बच्चों की देखभाल में असमर्थ पालकों की सहायता के लिए चाइल्ड हेल्पडेस्क का संचालन किया जा रहा है। इसके लिए हेल्पलाइन नंबर भी जारी किए गए हैं।

हेल्पडेस्क के माध्यम से कोरोना पीडि़त बच्चों के आश्रय, संरक्षण के संबंध में सही जानकारी एवं समुचित परामर्श लिया जा सकता है। साथ ही कोविड परिस्थिति से पालकों एवं बच्चों में उत्पन्न मानसिक तनाव एवं आशंका संबंधी परामर्श भी दिया जाएगा।

इस आपदा के कारण कई बच्चों ने अपने माता-पिता को खोया है। कई माता-पिता कोविड संक्रमण के कारण बच्चों की देखभाल में असमर्थ हो सकते हैं। कोविड 19 के कारण उदभूत परिस्थिति के कारण परिजन और बच्चों के मन में कई प्रकार की आशंकाएं और चिंता भी उत्पन्न हो रही है। ऐसे समय में सही सहारा एवं उचित परामर्श मिलना जरूरी है।

इन नंबर्स पर करें संपर्क

छत्तीसगढ़ सरकार ने इसी को ध्यान में रखते हुए विशेष हेल्पलाइन 1800-572-3969 प्रारम्भ की है. इसके अलावा चाइल्ड लाइन 1098 और महिला हेल्पलाइन 181 पर भी संपर्क किया जा सकता है।

सही जानकारी ले लिए करें संपर्क

व्हाट्सएप्प नंबर 9301450180और ईमेल [email protected] पर भी संदेश प्रेषित कर इन हेल्पडेस्क के माध्यम से बच्चों के आश्रय, संरक्षण के संबंध में सही जानकारी ले सकते हैं।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे फेसबुक, ट्विटरटेलीग्राम और वॉट्सएप पर

 

Trusted by https://ethereumcode.net