रायपुर। राज्यपाल सुश्री अनुसुईया उइके ने सोमवार को रामकृष्ण केयर हास्पिटल रायपुर में सुकमा नक्सली मुठभेड़ में घायल हुए जवानों से मुलाकात की और कुशलक्षेम पूछा और हौसला अफजाई की।

राज्यपाल ने कहा- मैं आप लोगों की बहादुरी को सेल्यूट करती हूं, जिस साहस से आपने नक्सलियों का सामना किया और उन्हें मुंहतोड़ जवाब दिया, उसकी प्रशंसा के लिए कोई भी शब्द कम है। उन्होंने कहा कि आप जल्दी स्वस्थ हों, आप लोगों के इलाज में किसी भी प्रकार की कमी नही होने दी जाएगी।

उन्होंने घायल जवानों के बेहतर इलाज के निर्देश दिए और उनके जल्द स्वास्थ्य लाभ की कामना की। उन्होंने इस घटना में शहीद हुए जवानों के परिवारजनों को भी प्रणाम करते हुए उनके प्रति संवेदना व्यक्त की। सुश्री उइके ने चिकित्सकों और अस्पताल के कर्मचारियों की जवानों के बेहतर देखभाल के लिए सराहना की।

Chhattisgarh से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें 

Facebook पर Like करें, Twitter परFollow करें  और Youtube  पर हमें subscribe करें।