गाड़ी रोके जाने पर बिफरे मंत्रीजी, सरकार के खिलाफ खोला मोर्चा, कहा-एसएसपी और डीएम ने किया है अपमान, सस्पेंड करो तभी जाएंगे सदन में
गाड़ी रोके जाने पर बिफरे मंत्रीजी, सरकार के खिलाफ खोला मोर्चा, कहा-एसएसपी और डीएम ने किया है अपमान, सस्पेंड करो तभी जाएंगे सदन में

टीआरपी डेस्क।आज बिहार विधानसभा के शीतकालीन सत्र का चौथा दिन है। सदन के अंदर हो या बाहर किसी ना किसी बात को लेकर लगातार विवाद जारी है। बीजेपी कोटे से मंत्री जीवेश मिश्रा ने सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया। विधानसभा में मंत्री जीवेश मिश्रा ने पटना के डीएम और एसएसपी पर अपमान करने का आरोप लगाया है। कहा कि पटना के एसपी और डीएम की वजह से उनकी गाड़ी को विधानसभा में आने से रोका गया है।

गाड़ी रोकना कहां का कानून

इस दौरान जीवेश मिश्रा ने कहा कि वे अब अधिकारी के निलंबन के बाद ही सदन में जाएंगे। कहा कि एक पुलिस वाले ने गाड़ी रोकी और सामने से डीएम और एसपी की गाड़ी निकल गई। इसके बाद गुस्से में आकर जोर-जोर से चिल्लाने लगे। मीडिया से कहा कि हम सरकार हैं। एसपी और डीएम के लिए उन्हें रोक दिया गया। उन्होंने कहा कि एसपी और डीएम की गाड़ी के कारण मंत्री की गाड़ी रोकना कहां का कानून है? जिस अधिकारी ने गाड़ी रोकी है जब तक उसका सस्पेंशन नहीं होगा मैं सदन के अंदर नहीं जाऊंगा।

बचाव के बाद मामला शांत

बता दें कि इसके पहले अभी मंगलवार को ही आरजेडी के विधायक भाई वीरेंद्र और बीजेपी विधायक संजय सरावगी विधानसभा परिसर में भिड़ गए थे। गाली-गलौज तक हो गई थी। भाई वीरेंद्र ने बीजेपी विधायक संजय सरावगी के लिए मिलावटी पैदाइश जैसे शब्द का इस्तेमाल तक कर दिया था। मीडिया के बीच बचाव के बाद मामला शांत हुआ।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटरयूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्रामकू और वॉट्सएप, पर