छत्तीसगढ़ बिग ब्रेकिंग: बहु​चर्चित नान घोटालला में आरोपी बनाए गए आईएएस अनिल टुटेजा और पूर्व आईएएस आलोक शुक्ला की बेल कैंसिल करने सुप्रीम में अगली सुनवाई 23 को, बढ़ सकती है मुसीबत

रायपुर। छत्तीसगढ़ के बहुचर्चित नान घोटाला के आरोपी बनाए गए आईएएस अनिल टुटेजा और पूर्व आईएएस आलोक शुक्ला की बेल कैंसिल करने के लिए सुप्रीम कोर्ट में चीफ जस्टिस की अध्यक्षता वाली तीन जजों की पीठ में सुनवाई दिनाक 17 नवम्बर को हुई।सूत्र बताते है कि यह सुनवाई 1 घंटे के आस पास चली जिसमे महान्यायवादी तुषार मेहता ने एनफोर्समेंट विभाग की ओर से पैरवी की ओर अगली सुनवाई 23 नवंबर को होगी।

बता दें नान घोटाला के आरोपी बनाए गए आईएएस अनिल टुटेजा और पूर्व आईएएस आलोक शुक्ला के खिलाफ राज्य आर्थिक अपराध ब्यूरो व एसीबी से अधिक संप​त्ति का मामला दर्ज किया है। इसी मामले में ईडी भी दोनों अफसरों के मामले जांच कर रही है। जिसके खिलाफ अनिल टुटेजा और पूर्व आईएएस आलोक शुक्ला को बिलासपुर हाई कोर्ट से राहत मिली हुई।

बिलासपुर हाईकोर्ट से मिली अंतरिम राहत के खिलाफ ईडी के एनफोर्समेंट डायरेक्टर की अपील पर दोनों अफसरों की बेल केंसल करने आज सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई हुई। मामले की सुनवाई के दौरान ईडी की ओर से सोलिसीटर जनरल तुषार मेहता ने ईडी का पक्ष न्यायालय में रखा। जिसमें दोनों अफसरों की बेल कैंसिल करने तर्क रखा गया था। कोर्ट अ​ब इस मामले में 23 नवंबर से सुनवाई शुरू करेगा।23 नवम्बर को यह केस उस दिन के सूची में पहले स्थान में रखे जाने का लेख आदेश में ही दिया गया है।

देखें आदेश