नई दिल्ली : प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के लाभार्थियों के लिए एक बड़ी खबर सामने आई है। PMGKAY अर्थात प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना की अवधि को 4 माह और बढ़ा दिया गया है। अब हितग्राहियों को इस योजना के तहत मार्च 2022 तक अनाज मिल पाएगा। बता दें कि कोरोना संक्रमण के कारण रोजी-रोटी के लिए परेशान लोगों के लिए सरकार द्वारा चलाई गई प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत गरीबों को मुफ्त में प्रति व्यक्ति 5 किलो की दर से खाद्यान्न मिलता है। जिसकी अवधि 30 नवंबर को समाप्त होने वाली थी। लेकिन आज हुई मोदी कैबिनेट की बैठक में इस योजना को 4 और महिनों तक जारी रखने का फैसला लिया गया है।

कैबिनेट बैठक के बाद केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने प्रेस कान्फ्रेंस में बताया कि गरीबों के हित को ध्यान में रखते हुए कैबिनेट ने इस योजना को और आगे जारी रखने का निर्णय लिया है और सरकार ने एक बार फिर इसकी अवधि को 4 माह बढ़ा दिया है। इसके अलावा उन्होंने बताया की बैठक में तीनों कृषि कानून वापस करने का औपचारिकताओं को आगे बढ़ाया गया है।

देखिए पूरी प्रेस कांफ्रेस:-

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटरयूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्रामकू और वॉट्सएप, पर