कोविड के दो अलग-अलग वेरिएंट्स से संक्रमित थी महिला... पांच दिन में हुई मौत, वैज्ञानिकों की बढ़ी चिंता

टीआरपी डेस्क। क्या एक इंसान कोविड-19 के अलग अलग वेरिएंट से एक ही समय पर संक्रमित हो सकता है? अब कोरोना के डबल इन्‍फेक्‍शन को लेकर भी सवाल उठने लगे हैं। बेल्जियम से सामने आए एक मामले ने कन्‍फ्यूजन और बढ़ा दी है।

दरअसल यहां एक 90 साल की महिला को कोविड-19 के दो अलग-अलग वेरिएंट्स ने इन्‍फेक्‍ट किया और उनकी मौत हो गई। उन्‍हें यूके में मिले अल्‍फा और साउथ अफ्रीका में मिले बीटा वेरिएंट ने संक्रमित क‍िया था। डॉक्‍टर्स के मुताबिक यह अपनी तरह का पहला केस है।

वैज्ञानिकों के अनुसार, महिला को शायद दो अलग-अलग लोगों से संक्रमण हुआ होगा। केस के बाद सवाल उठ रहे हैं कि कोविड के अलग-अलग वेरिएंट्स से संक्रमित व्‍यक्ति पर वैक्‍सीन कितनी असरदार रह पाएगी।

को-इन्‍फेक्‍शन है दुर्लभ 

यह रिसर्च पेपर यूरोपियन कांग्रेस ऑफ क्लिनिकल माइक्रोबायोलॉजी ऐंड इन्‍फेशियस डिजीजेज (UCCMID) में इसी हफ्ते छपा है। मामला सामने आने के बाद डबल इन्फेक्‍शन को लेकर नए सवाल खड़े हो रहे हैं। साथ ही साथ वैक्‍सीन के असर को लेकर भी। एक शख्‍स को वायरस के दो अलग-अलग रूपों का संक्रमण होना को-इन्‍फेक्‍शन कहलाता है।

महज 5 दिन में हुई मौत

महिला की मौत मार्च में हुई थी। उन्‍हें वैक्‍सीन नहीं लगी थी, अकेले रहती थीं और घर पर ही देखभाल चल रही थी। एक रिपोर्ट के अनुसार जब उन्‍हें अस्‍पताल में भर्ती क‍िया गया तो ऑक्सिजन लेवल्‍स ठीक थे मगर पांच दिन उनकी मौत हो गई। महिला के श्‍वसन तंत्र की हालत बद से बदतर होती चली गई। टेस्‍ट्स में पता चला कि उन्‍हें दो कोविड स्‍ट्रेन्‍स ने संक्रमित क‍िया था।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे फेसबुक, ट्विटरटेलीग्राम और वॉट्सएप पर